ऋषिकेश/हरिद्वार/बाजपुरः आज पूरे देशभर और उत्तराखंड में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी समाज ने उनकी जयंती पर मातृ आंचल विद्या पीठ से एक बच्ची को गोद भी लिया. उधर, बाजपुर में शहीद भगत सिंह के पौत्र गुरबचन सिंह ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर मेयर अनिता ममगाईं की अगुआई में निगम पार्षदों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान शहीद भगत सिंह अमर रहे और वंदे मातरम के नारे गुंजायमान रहे. मेयर अनीत ममगाईं ने कहा कि भगत सिंह मां भारती के सच्चे सपूत थे. जिन्होंने हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. ऐसा वीर सपूत देश को न मिला और ना ही मिलेगा. क्योंकि, भगत सिंह जैसा कोई और नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबर
पंजाबी समाज ने कन्या को लिया गोद
हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा का अलग योगदान रहा है. बात चाहे लॉकडाउन के कारण परेशान हुए लोगों को राशन बांटने की हो या फिर क्षेत्र को सैनिटाइज करने की. उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार हरिद्वार से जुड़ी समस्याओं के लिए हमेशा खड़ी है. आज उत्तरांचल पंजाबी समाज ने भगत सिंह की जयंती पर भगत सिंह चौक पर उन्हें नमन कर याद किया.
उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक छोटी कन्या को मातृ आंचल विद्या पीठ से आजीवन के लिए समाज ने गोद भी लिया. इस बच्ची को उसके माता-पिता सड़क पर लावारिस छोड़ गए थे. जिसके बाद उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने आजीवन गोद ले लिया है और उसका देखभाल और सारा खर्चा उत्तरांचल पंजाबी महासभा करेगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मॉनसून ने किया 'मायूस', सामान्य से -19 फीसदी कम हुई बारिश
देश की उन्नति और प्रगति के लिए भगत सिंह के मार्ग पर चलना बेहद जरूरीः गुरबचन सिंह
बाजपुर में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर उनके पौत्र गुरबचन सिंह समेत राजनेताओं और अधिकारियों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान शहीद भगत सिंह के पौत्र गुरबचन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश को उन्नति और प्रगति की ओर ले जाने के लिए शहीद भगत सिंह के मार्ग पर चलना बेहद जरूरी है.