मसूरी: 3 महीने पूर्व हुए सुनील हत्याकांड का पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर पाई है. जिसको लेकर कई समाजिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है. सामाजिक कार्यकर्ता दौलत कुमार और जबर सिंह वर्मा के नेतृत्व में मसूरी अंबेडकर चौक से मसूरी कोतवाली तक विरोध में रैली निकाली गई. वहीं, कोतवाली के बाहर सैकड़ों लोग उपवास पर बैठ गए.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में 3 माह पूर्व सुनील की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, पुलिस द्वारा सुनील के ही परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में 25 लाख रुपए की पाइप चोरी का खुलासा, पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल
उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि पुलिस किसी के दबाव में काम कर रही है. अगर 10 दिनों के भीतर पुलिस हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो सभी सामाजिक संगठन, बीजेपी कार्यालय के बाहर उपवास करेंगे. वहीं, उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन के लिए धरना दिया जाएगा.