ETV Bharat / state

देवप्रयाग में शराब की दुकान खुलने से चढ़ा लोगों का पारा, जताया विरोध - People protested against the liquor shop

देवप्रयाग में शराब की एक और दुकान खोले जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने विरोध जताकर शराब की दुकान को हटाने की मांग की. वहीं पुलिस ने लोगों के भारी विरोध को देखते हुए मामले का समाधान होने तक ठेका नहीं खोले जाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 6:46 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी देवप्रयाग में सावन के महीने में रातों रात शराब का एक और ठेका खोले जाने पर लोगों व शराब कारोबारियो में जबरदस्त आक्रोश है. पालिका अंतर्गत आने वाले सौड की जनता ने शराब ठेकेदार का कड़ा विरोध कर चेतावनी दी. क्षेत्र में अचानक शराब का ठेका खुलने पर लोग भड़क उठे.

जिसको लेकर महिलाएं व पुरुष इसका विरोध करने पहुंच गए. सूचना पर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल व थाना बाह के एसआई अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने कहा कि भगवान राम की तपोस्थली,पावन गंगा नाम के उद्गम स्थल और देश का 13 वां संस्कृत संस्थान के एक किमी पहले देवप्रयाग में शराब का एक और ठेका खोला जाना पूरे हिंदू धर्म की आस्था पर चोट है. कहा कि जन विरोधी ऐसी किसी भी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं ने कहा कि वह मर जायेगी पर गांव में ठेका नहीं खुलने देंगी. बताया जा रहा है कि जिला स्तर से शराब का ठेका खोलने की अनुमति मिली है.

Devprayag
शराब की दुकान का विरोध करती महिलाएं
पढ़ें-शराब की दुकान को लेकर बीच सड़क पर आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद, जमकर हुआ हंगामा

जिस पर लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर डीएम से वार्ता की जायेगी. पालिका अध्यक्ष कोटियाल ने कहा कि देवप्रयाग जैसे कस्बे में शराब के दो ठेके खोले जाना समझ से परे है. एसआई मिश्रा ने जनता के विरोध को देखते हुए इस मामले का समाधान होने तक ठेका नहीं खोले जाने को कहा. लोगों के अनुसार शराब कारोबारियों द्वारा बीते रात चोरी छिपे शराब की पेटियां यहां लाई गयी. इस बारे में पुलिस को भी कोई भनक नहीं लग पाई. माना जा रहा है कि सौड में चल रहे रेलवे परियोजना के काम को देखते ही यहां शराब का ठेका खोले जाने की अनुमति दी गयी है. फिलहाल लोगों द्वारा इसका भारी विरोध शुरू हो गया है.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी देवप्रयाग में सावन के महीने में रातों रात शराब का एक और ठेका खोले जाने पर लोगों व शराब कारोबारियो में जबरदस्त आक्रोश है. पालिका अंतर्गत आने वाले सौड की जनता ने शराब ठेकेदार का कड़ा विरोध कर चेतावनी दी. क्षेत्र में अचानक शराब का ठेका खुलने पर लोग भड़क उठे.

जिसको लेकर महिलाएं व पुरुष इसका विरोध करने पहुंच गए. सूचना पर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल व थाना बाह के एसआई अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने कहा कि भगवान राम की तपोस्थली,पावन गंगा नाम के उद्गम स्थल और देश का 13 वां संस्कृत संस्थान के एक किमी पहले देवप्रयाग में शराब का एक और ठेका खोला जाना पूरे हिंदू धर्म की आस्था पर चोट है. कहा कि जन विरोधी ऐसी किसी भी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं ने कहा कि वह मर जायेगी पर गांव में ठेका नहीं खुलने देंगी. बताया जा रहा है कि जिला स्तर से शराब का ठेका खोलने की अनुमति मिली है.

Devprayag
शराब की दुकान का विरोध करती महिलाएं
पढ़ें-शराब की दुकान को लेकर बीच सड़क पर आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद, जमकर हुआ हंगामा

जिस पर लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर डीएम से वार्ता की जायेगी. पालिका अध्यक्ष कोटियाल ने कहा कि देवप्रयाग जैसे कस्बे में शराब के दो ठेके खोले जाना समझ से परे है. एसआई मिश्रा ने जनता के विरोध को देखते हुए इस मामले का समाधान होने तक ठेका नहीं खोले जाने को कहा. लोगों के अनुसार शराब कारोबारियों द्वारा बीते रात चोरी छिपे शराब की पेटियां यहां लाई गयी. इस बारे में पुलिस को भी कोई भनक नहीं लग पाई. माना जा रहा है कि सौड में चल रहे रेलवे परियोजना के काम को देखते ही यहां शराब का ठेका खोले जाने की अनुमति दी गयी है. फिलहाल लोगों द्वारा इसका भारी विरोध शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.