ऋषिकेश: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सोमवार (18 फरवरी) को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. यह बंद हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के मकसद से घोषित किया गया है. जिसके चलते आज तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी बाजार भी बंद रहा.
कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ऋषिकेश में प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहे. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि लगातार आतंकी घटनाओं के कारण सैनिक शहीद हो रहे हैं, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. शहर में जगह-जगह लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसके साथ ही सड़कों पर उतरकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये. साथ ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की भी मांग की.