ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब रेलवे की टीम रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. अतिक्रमण हटाने आए रेलवे के अधिकारियों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.
हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक रेलवे की भूमि को कब्जा कर लोगों ने बड़ी संख्या में घर बना रखे हैं. कुछ लोगों ने पक्के घर रखे हैं तो वहीं कुछ लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. रेलवे ने 150 परिवारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण की गई भूमि खाली नहीं की है.
अतिक्रमण की गई भूमि खाली नहीं करने के बाद रेलवे अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे. लेकिन लोगों ने मौके पर रेलवे अधिकारियों का विरोध किया जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष ने सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया
वहीं लोगों ने कहा कि वे लोग 50 वर्ष से वहां रह रहे हैं. ऐसे में अचानक उन्हें वहां से हटाया गया तो वे बेघर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को घर देने की बात करती है, लेकिन यहां उसका उल्टा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा अगर उनके घरों को हटाया गया तो वे अपनी जान दे देंगे.