ETV Bharat / state

मासूम को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, SSP और परिजनों ने की अपील - Haridwar's movement for innocence

हरिद्वार की मासूम को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग लगातार उग्र होकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. हरिद्वार के एसएसपी और पीड़ित परिवार ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

People came out on streets  for justice Haridwar innocent
मासूम को ऩ्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 7:40 PM IST

देहरादून/ हरिद्वार/रामनगर: ऋषिकुल क्षेत्र में मासूम के साथ रेप के बाद मिर्मम हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है. सामाजिक संगठन, संत समाज और स्थानीय लोग लगातार फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलित हैं. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी लागातार इस मामले में कार्रवाई में लगी हुई है.

80 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में घटना के बाद तमाम समाजिक संगठन और राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस ने उग्र प्रदर्शन करने वाले 80 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी हरिद्वार ने जनता से अपील की है कि जघन्य घटना को लेकर आक्रोशित ना हो, जल्द ही फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

People came out on streets  for justice Haridwar innocent
मासूम को ऩ्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश भी जा चुका है. लगातार इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

पीड़ित के परिजन भी कर रहे अपील

वहीं, पीड़ित के परिजन भी जनता से उग्र आंदोलन न करने की अपील कर रहे हैं. मासूम बेटी के दादा निरंजन सिंह का कहना है कि पुलिस पर कार्रवाई न करने के कई लोग आरोप लगा रहे हैं, मगर हमें विश्वास है पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा

संत समाज में भी आक्रोश

वहीं, इस घटना के बाद संत समाज भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. अग्नि अखाड़े के श्री मंहत साधनानंद महाराज का कहना है कि पूरा संत समाज प्रशासन से मांग करता है इस तरह के जघन्य अपराधियों को तुरंत कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. अपराधी को ऐसी सजा मिले कि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के जघन्य अपराध को करने के बारे में सोचे भी नहीं, अगर प्रशासन इसमें थोड़ी भी कोताही करता है तो फिर शहर में अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा.

पढ़ें-मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन को लेकर हुई चर्चा

इस घटना से नाराज देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस घटना के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शुक्रवार को हरिद्वार स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना देने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार की उदासीनता इस बात से पता चलती है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया फंड के तहत 7 साल बीत जाने के बावजूद इस फंड का 2 प्रतिशत से भी कम पैसा महिला सुरक्षा के कामों पर खर्च किया गया है.

यह भी पढ़ें-ससुरालियों से प्रताड़ित विवाहिता ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

रामनगर में भी हरिद्वार की घटना को लेकर आक्रोशे देखा गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी से रानीखेत रोड तक प्रदर्शन करते हुए रानीखेत रोड में प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज पूरी तरह झूठा साबित हो रहा है. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक का विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी उनके क्षेत्र में इस प्रकार के अपराध घटना शर्म की बात है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कैंडल मार्च कल

People came out on streets  for justice Haridwar innocent
हरिद्वार कांड पर मुस्लिम समुदाय में भी रोष.

वहीं, मासूम बिटिया की रेप के बाद हत्या को लेकर हरिद्वार के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी रोष है. आज भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपनगरी ज्वालापुर में बैठक की और पुलिस से फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस कड़ी में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग कैंडल मार्च निकालेंगे.

देहरादून/ हरिद्वार/रामनगर: ऋषिकुल क्षेत्र में मासूम के साथ रेप के बाद मिर्मम हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है. सामाजिक संगठन, संत समाज और स्थानीय लोग लगातार फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलित हैं. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी लागातार इस मामले में कार्रवाई में लगी हुई है.

80 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में घटना के बाद तमाम समाजिक संगठन और राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस ने उग्र प्रदर्शन करने वाले 80 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी हरिद्वार ने जनता से अपील की है कि जघन्य घटना को लेकर आक्रोशित ना हो, जल्द ही फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

People came out on streets  for justice Haridwar innocent
मासूम को ऩ्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश भी जा चुका है. लगातार इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

पीड़ित के परिजन भी कर रहे अपील

वहीं, पीड़ित के परिजन भी जनता से उग्र आंदोलन न करने की अपील कर रहे हैं. मासूम बेटी के दादा निरंजन सिंह का कहना है कि पुलिस पर कार्रवाई न करने के कई लोग आरोप लगा रहे हैं, मगर हमें विश्वास है पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा

संत समाज में भी आक्रोश

वहीं, इस घटना के बाद संत समाज भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. अग्नि अखाड़े के श्री मंहत साधनानंद महाराज का कहना है कि पूरा संत समाज प्रशासन से मांग करता है इस तरह के जघन्य अपराधियों को तुरंत कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. अपराधी को ऐसी सजा मिले कि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के जघन्य अपराध को करने के बारे में सोचे भी नहीं, अगर प्रशासन इसमें थोड़ी भी कोताही करता है तो फिर शहर में अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा.

पढ़ें-मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन को लेकर हुई चर्चा

इस घटना से नाराज देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस घटना के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शुक्रवार को हरिद्वार स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना देने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार की उदासीनता इस बात से पता चलती है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया फंड के तहत 7 साल बीत जाने के बावजूद इस फंड का 2 प्रतिशत से भी कम पैसा महिला सुरक्षा के कामों पर खर्च किया गया है.

यह भी पढ़ें-ससुरालियों से प्रताड़ित विवाहिता ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

रामनगर में भी हरिद्वार की घटना को लेकर आक्रोशे देखा गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी से रानीखेत रोड तक प्रदर्शन करते हुए रानीखेत रोड में प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज पूरी तरह झूठा साबित हो रहा है. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक का विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी उनके क्षेत्र में इस प्रकार के अपराध घटना शर्म की बात है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कैंडल मार्च कल

People came out on streets  for justice Haridwar innocent
हरिद्वार कांड पर मुस्लिम समुदाय में भी रोष.

वहीं, मासूम बिटिया की रेप के बाद हत्या को लेकर हरिद्वार के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी रोष है. आज भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपनगरी ज्वालापुर में बैठक की और पुलिस से फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस कड़ी में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग कैंडल मार्च निकालेंगे.

Last Updated : Dec 24, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.