ETV Bharat / state

यशपाल नेगी हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों का हंगामा, पुलिस थाने का किया घेराव - पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कैंप कर्मचारी यशपाल नेगी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीन आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने लक्ष्मण झूला थाने का घेराव किया.

Yashpal Negi murder case
Yashpal Negi murder case
author img

By

Published : May 17, 2022, 9:16 PM IST

ऋषिकेश: नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टू घाट के पास कैंप कर्मचारी यशपाल नेगी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. पुलिस अभीतक फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़कता जा रहा है. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज यमकेश्वर ग्राम प्रधान संगठन लक्ष्मण झूला थाना का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की नोकझोंक भी हो गई. प्रधान संगठन ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे चक्काजाम करेंगे. प्रधान संगठन का कहना है कि जब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है तो अन्य तीन आरोपियों को अभीतक क्यों नहीं पकड़ा है.
पढ़ें- धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज

प्रधान संगठन का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने से बच रही है. इस दौरान ग्राम प्रधानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्राम प्रधानों को समझा-बुझाकर शांत किया, जिसके बाद ग्राम प्रधानों ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा. थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल आरोपियों के कैंप पर ताला लगा दिया गया है.

ऋषिकेश: नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टू घाट के पास कैंप कर्मचारी यशपाल नेगी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. पुलिस अभीतक फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़कता जा रहा है. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज यमकेश्वर ग्राम प्रधान संगठन लक्ष्मण झूला थाना का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की नोकझोंक भी हो गई. प्रधान संगठन ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे चक्काजाम करेंगे. प्रधान संगठन का कहना है कि जब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है तो अन्य तीन आरोपियों को अभीतक क्यों नहीं पकड़ा है.
पढ़ें- धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज

प्रधान संगठन का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने से बच रही है. इस दौरान ग्राम प्रधानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्राम प्रधानों को समझा-बुझाकर शांत किया, जिसके बाद ग्राम प्रधानों ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा. थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल आरोपियों के कैंप पर ताला लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.