मसूरी: लंढौर के बूचड़खाना क्षेत्र के सामुदायिक स्थल पर ठेकेदार द्वारा अतिक्रमण कर पुश्ता लगाए जाने का क्षेत्र के लोगों ने पुरजोर विरोध किया. विरोध के दौरान लोगों ने पुश्ता लगाने के काम को रूकवा दिया.
लोगों ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा निजी संपत्ति को फायदा पहुंचाने के लिए उनके सामुदायिक स्थल पर अतिक्रमण किया गया तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लंढौर के बूचड़खाना क्षेत्र के सामुदायिक स्थल पर ठेकेदार द्वारा अतिक्रमण करने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने कहा कि बूचड़खाने क्षेत्र में 400 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं. क्षेत्र के सामुदायिक स्थल में विभिन्न कार्यक्रम के अलावा 15 अगस्त व 26 जनवरी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.
लोगों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सबसे पहले ध्वजारोहण करने वाले क्षेत्र को ध्वस्त किया गया. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बूचड़खाने क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः खटीमा दौरे पर CM धामी, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का प्रदर्शन
लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बूचड़खाने क्षेत्र के सामुदायिक स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो क्षेत्र के लोग नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.
बूचड़खाने क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिशासी अधिकारी आशुतोष मौके पर पहुंचे और लोगों के गुस्से को देखते हुए काम को रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम के बारे में पूछताछ करने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा. वहीं, इस मामले पर लोगों को भाजपा मंडल अध्यक्ष का भी समर्थन मिला.