मसूरीः सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत देने के उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी. प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. अब पूर्व की भांति दो दिन रुकने की बाध्यता नहीं होगी. होटल प्रबंधन द्वारा आने वाले पर्यटकों के थर्मल स्क्रीनिंग सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करना होगा. किसी पर्यटक के कोरोना संक्रमित पाए जाने की स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करना होगा. इसके अलावा होटल प्रबंधन केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन करना सुनिश्चित करना होगा.
मसूरी में सरकार के पर्यटकों को बिना किसी रोक-टोक के प्रदेश में आवागमन करने की अनुमति दिए जाने का स्वागत किया है तो कुछ लोगों ने विरोध भी जताया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में तेजी के साथ फैल रहा है. वहीं, पिछले कुछ दिनों में मसूरी में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा पर्यटकों की आवाजाही को पूर्ण रूप से खोलने के साथ कोविड-19 सर्टिफिकेट की बाध्यता भी खत्म कर दी है. जिससे कोरोना फैलने का खतरा हो गया है.
पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश
मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन पर आधारित है. ऐसे में बिना पर्यटकों के उत्तराखंड की आर्थिकी चलना संभव नहीं है. सरकार द्वारा लिए गए फैसले से प्रदेश के पर्यटन को बढ़ेगा, जिससे सभी छोटे-बड़े व्यवसायी को लाभ मिलेगा. परंतु सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा.