ऋषिकेश: कोतवाल होने के साथ साथ कभी शिक्षक तो कभी ट्रेनर बनकर अलग अलग भूमिका में नजर आए मुनी की रेती थाना अध्यक्ष आरके सकलानी का तबादला हो गया है. उनका बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ लोगों की मदद करने का स्वभाव ऐसा था कि उनकी विदाई के मौके पर लोगों में उनके ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा की. कुछ लोग दौरान भावुक भी दिखे.
मुनि की रेती कोतवाली में थे तैनात
लक्ष्मण चौक के पास तपोवन ग्राम सभा के निवासियों ने मुनि की रेती थानाध्यक्ष आरके सकलानी के ट्रांसफर होने पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सर्वप्रथम थानाध्यक्ष पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मौके पर ग्राम सभा के तमाम जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं ने थानाध्यक्ष सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए.
ड्यूटी के साथ निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
लोगों ने कहा कि सरकारी ड्यूटी पर होने के बावजूद थाना अध्यक्ष ने सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय रुचि दिखाई. यहां तक कि छात्रों के भविष्य को लेकर भी उनको टीचर के रूप में शिक्षा भी दी. उन्होंने गरीब बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन दिए.
युवाओं को दी सेना और पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग
यही नहीं उनके द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र के पूर्णानंद मैदान पर युवाओं के लिए एक ट्रेनिंग कैंप भी चलाया गया. ये कैंप आज भी चल रहा है. इस कैंप में 200 से अधिक युवा ऐसे हैं जो पुलिस और सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.
विदाई पर भावुक हुए इंस्पेक्टर सकलानी
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह सम्मान पाकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जो सेवा करने का मौका मां गंगा के तट पर रहकर उन्हें मिला है, उसके लिए वह मां गंगा के भी आभारी हैं. ट्रांसफर भले ही उनका दूसरे शहर हो रहा है, लेकिन उनका दिल सदा मुनि की रेती क्षेत्र में ही रहेगा. सम्मान पाने के बाद थानाध्यक्ष प्रफुल्लित नजर आए. यहां से हुई विदाई पर थोड़े भावुक भी दिखे. उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से जाते-जाते कहा कि उनका पर्सनल नंबर सब नोट कर लें. जरूरत पड़ने पर वह कभी भी उनसे मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़िए: उत्तराखंड के जगदीश ने दूर किया पेयजल संकट, पीएम मोदी ने की सराहना
ट्यूशन पढ़ाए हुए 21 युवाओं की लगी सरकारी नौकरी
खास बात यह है कि कोतवाल रामकिशोर सकलानी के द्वारा ट्यूशन दिए गए बच्चों में से 4 सरकारी नौकरियों पर नियुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही उनके द्वारा चलाए जा रहे कैंप से 17 युवाओं की सेना में भी भर्ती हो चुकी है. इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पूर्णानंद ग्राउंड में उनके द्वारा चलाया जा रहा कैंप निरंतर आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने इसके लिए अपने व्यक्तिगत खर्चे से 4 इंस्ट्रक्टर तैनात कर दिए हैं. सभी को 12,000 तनख्वाह भी दी जा रही है.
थाना अध्यक्ष आरके सकलानी लगभग 3 वर्ष तक मुनी की रेती कोतवाली में तैनात रहे. उन्होंने लोगों की जिस तरह से मदद और सेवा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. खासकर पुलिस महकमे में.