ऋषिकेशः बीते 31 अक्टूबर को सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे जाम कर दिया. जिससे करीब 3 घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा. परिजनों का कहना है कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल ट्रैफिक बहाल किया.
बता दें कि, बीते 31 अक्टूबर को एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बाइक सवार जगदीश प्रसाद सेमवाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद परिजन उन्हें एम्स लेकर गए. जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान जगदीश ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-58 को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंः शर्मनाकः महिला उत्पीड़न के मामले में देहरादून अव्वल, महिला आयोग ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट
इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उनका कहना है कि पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया, जबकि उन्होंने खुद ट्रक को पुलिस के हवाले किया था. आरोपी के साथ मिलीभगत के चलते पुलिस प्रशासन ने अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस और जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला.
जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 58 करीब 3 घंटे तक बाधित रहा. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, श्यामपुर चौकी इंचार्ज आशीष गुसाईं ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.