ऋषिकेश: मॉनसून सीजन में जंगली जीव आबादी की तरफ रुख करने लगे हैं. ऐसे में इन दिनों में जंगली जीवों का आबादी क्षेत्रों में आने का सिलसिला जारी है. आए दिन कहीं पर सांप तो कहीं लिजार्ड के घरों में घुसने की वजह से लोग काफी भयभीत और परेशान हैं. वहीं वन विभाग को इन्हें पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बता दें कि, बरसात के मौसम में जंगलों से निकलकर जहरीले सांप, अजगर और गोह जैसे खतरनाक जीव आबादी क्षेत्रों रुख कर रहे हैं. ऐसे में कई जहरीले जीव लोगों के घरों के समीप पहुंच जाते हैं. जिस कारण लोगों में भय का माहौल है.
पढ़ें- ...तो चीन की चाल के पीछे है, 'कीमती खनिज वाली घाटी' का खजाना
पिछले दिनों ऋषिकेश के इंदिरा नगर में विशालकाय अजगर, हरिद्वार रोड स्थित मैकेनिक शॉप में गोह और वीरभद्र रोड स्थित एक गिफ्ट शॉप में सांप घुस गया था. जिन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था.वहीं बरसात का मौसम शुरू होने के बाद इसको लेकर विभाग के द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है, जो लगातार इस कार्य में जुटी हुई है.