ETV Bharat / state

ऋषिकेश में ट्रैफिक प्लान धड़ाम, सड़कों और गालियों में लगा जाम

तीर्थनगरी ऋषिकेश में आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम से परेशान होना पड़ रहा है. पुलिस के लाख दावों के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. वहीं शहर में एंबुलेंस को निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 2:32 PM IST

ऋषिकेश: बोर्ड के पेपर समाप्त होने के बाद लगातार पड़ी तीन दिन की छुट्टियों की वजह से ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे शहर की सड़कें पर्यटकों के वाहनों से पैक हो गई. शहर के अंदर वाहनों का दबाव बढ़ने से जगह-जगह जाम लग गया. जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने जो ट्रैफिक प्लान बनाया है, वह धरातल पर नहीं उतरा है. इस वजह से शहर की सड़कों पर जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है.

पुलिस के ट्रैफिक प्लान के मुताबिक नगर निगम से चंद्रभागा पुल के बीच ई-रिक्शा की नो एंट्री है, फिर भी ई-रिक्शा धड़ल्ले से इस एरिया में चलती हुई देखी गई है. नो एंट्री जोन में ई-रिक्शा सवारियों को लेकर पहुंच रहे हैं. जिससे शहर की सड़कों पर जाम ने और ज्यादा विकराल रूप लिया है. यह जाम मरीजों की जान पर भी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी हुई दिखाई दी है. जो रास्ता बदल कर अस्पताल तक पहुंचने की कोशिश में लगी है.
पढ़ें-ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले होमगार्ड्स को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

बता दें कि बीते दिवस एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और एसडीएम सौरभ असवाल ने चालकों के साथ बैठक कर ट्रैफिक को बेहतर ढंग से चलाने के लिए चालकों से सुझाव लिए और कई निर्णय भी लिए, वह सभी निर्णय धरातल पर लागू नहीं होने की वजह से जान से छुटकारा नहीं मिला है. वहीं हरिद्वार रोड पर जाम लगने की वजह से शहर के आंतरिक मार्गों पर ऑटो और ई-रिक्शा दौड़ने लगे. जिसकी वजह से आंतरिक मार्गों पर भी वाहनों का जाम लग गया. हालांकि पुलिस चौक चौराहों पर जाम खुलवाने की कोशिश करती हुई दिखाई दी.

ऋषिकेश: बोर्ड के पेपर समाप्त होने के बाद लगातार पड़ी तीन दिन की छुट्टियों की वजह से ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे शहर की सड़कें पर्यटकों के वाहनों से पैक हो गई. शहर के अंदर वाहनों का दबाव बढ़ने से जगह-जगह जाम लग गया. जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने जो ट्रैफिक प्लान बनाया है, वह धरातल पर नहीं उतरा है. इस वजह से शहर की सड़कों पर जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है.

पुलिस के ट्रैफिक प्लान के मुताबिक नगर निगम से चंद्रभागा पुल के बीच ई-रिक्शा की नो एंट्री है, फिर भी ई-रिक्शा धड़ल्ले से इस एरिया में चलती हुई देखी गई है. नो एंट्री जोन में ई-रिक्शा सवारियों को लेकर पहुंच रहे हैं. जिससे शहर की सड़कों पर जाम ने और ज्यादा विकराल रूप लिया है. यह जाम मरीजों की जान पर भी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी हुई दिखाई दी है. जो रास्ता बदल कर अस्पताल तक पहुंचने की कोशिश में लगी है.
पढ़ें-ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले होमगार्ड्स को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

बता दें कि बीते दिवस एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और एसडीएम सौरभ असवाल ने चालकों के साथ बैठक कर ट्रैफिक को बेहतर ढंग से चलाने के लिए चालकों से सुझाव लिए और कई निर्णय भी लिए, वह सभी निर्णय धरातल पर लागू नहीं होने की वजह से जान से छुटकारा नहीं मिला है. वहीं हरिद्वार रोड पर जाम लगने की वजह से शहर के आंतरिक मार्गों पर ऑटो और ई-रिक्शा दौड़ने लगे. जिसकी वजह से आंतरिक मार्गों पर भी वाहनों का जाम लग गया. हालांकि पुलिस चौक चौराहों पर जाम खुलवाने की कोशिश करती हुई दिखाई दी.

Last Updated : Apr 7, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.