ETV Bharat / state

रेलवे के अतिक्रमण के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन - अतिक्रमण के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा

रेलवे के अतिक्रमण के खिलाफ लोगों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने रेलवे के खिलाफ सिंगल मंडी में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि रेलवे अपनी जमीन से अलग हटकर निर्माण कार्य करवा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष है.

people demonstrated against railway
कुसुम बिहार में लोगों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:40 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान के नेतृत्व में सिंगल मंडी में दर्जनों लोगों ने बुधवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया और रेलवे लाइन के समीप रेलवे द्वारा दीवार बनाने का विरोध दर्ज कराते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.

रेलवे बना रहा दीवार

आप प्रवक्ता योगेंद्र चौहान का कहना है कि विगत 3 वर्षों से देहरादून के सिंगल मंडी इलाके में रेलवे लाइन के समीप विभाग दीवार बनाने का काम कर रहा है, जिसमें मानकों को पूरी तरह ताक पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि 1938 के नक्शे के मुताबिक रेलवे की जमीन पटरी के पास 80 फीट जबकि दूसरी तरफ 40 फीट है, लेकिन रेलवे 40 फीट से अधिक 60 फीट तक अपनी जमीन बताकर इस पर निर्माण कार्य करवा रहा है.

रेलवे के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन.

रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से बस्तियों का रास्ता संकरा हो गया है, जिसकी आबादी 8 से 9 हजार के आसपास है. आप प्रवक्ता का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनके द्वारा या निर्माण कार्य रुकवाया गया था और जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, लेकिन आज तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

people demonstrated against railway
रेलवे के खिलाफ फूटा लोगों का फूटा गुस्सा.

अपनी जमीन से हटकर निर्माण कार्य कर रहा रेलवे

स्थानीय निवासी लक्ष्मी का कहना है कि जिस नक्शे के आधार पर स्थानीय लोग रेलवे से अपना हक मांग रहे हैं, वही नक्शा नगर निगम और एमडीडीए के पास भी है. लेकिन रेलवे अपने ठेकेदारों से जबरन अवैध निर्माण कार्य करवा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाए. इस पर बस्ती वासियों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन रेलवे अपनी जमीन से अलग हटकर निर्माण कार्य करवा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष है.

...नहीं तो होगा आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने स्थानीय निवासियों के साथ रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है. पार्टी का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आम आदमी पार्टी को यहां स्थानीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान के नेतृत्व में सिंगल मंडी में दर्जनों लोगों ने बुधवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया और रेलवे लाइन के समीप रेलवे द्वारा दीवार बनाने का विरोध दर्ज कराते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.

रेलवे बना रहा दीवार

आप प्रवक्ता योगेंद्र चौहान का कहना है कि विगत 3 वर्षों से देहरादून के सिंगल मंडी इलाके में रेलवे लाइन के समीप विभाग दीवार बनाने का काम कर रहा है, जिसमें मानकों को पूरी तरह ताक पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि 1938 के नक्शे के मुताबिक रेलवे की जमीन पटरी के पास 80 फीट जबकि दूसरी तरफ 40 फीट है, लेकिन रेलवे 40 फीट से अधिक 60 फीट तक अपनी जमीन बताकर इस पर निर्माण कार्य करवा रहा है.

रेलवे के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन.

रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से बस्तियों का रास्ता संकरा हो गया है, जिसकी आबादी 8 से 9 हजार के आसपास है. आप प्रवक्ता का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनके द्वारा या निर्माण कार्य रुकवाया गया था और जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, लेकिन आज तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

people demonstrated against railway
रेलवे के खिलाफ फूटा लोगों का फूटा गुस्सा.

अपनी जमीन से हटकर निर्माण कार्य कर रहा रेलवे

स्थानीय निवासी लक्ष्मी का कहना है कि जिस नक्शे के आधार पर स्थानीय लोग रेलवे से अपना हक मांग रहे हैं, वही नक्शा नगर निगम और एमडीडीए के पास भी है. लेकिन रेलवे अपने ठेकेदारों से जबरन अवैध निर्माण कार्य करवा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाए. इस पर बस्ती वासियों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन रेलवे अपनी जमीन से अलग हटकर निर्माण कार्य करवा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष है.

...नहीं तो होगा आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने स्थानीय निवासियों के साथ रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है. पार्टी का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आम आदमी पार्टी को यहां स्थानीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.