देहरादून: कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें वीरान पड़ी थी और मार्केट सूनी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह का स्वागत करते हुए लोगों ने उसका पालन किया और शाम को पांच बजे अपने घरों में रहकर ही पांच बजते ही तालियां बजाई और उन जवानों का हौसला अफजाई की, जो बिना जान की परवाह किए हुए इस लड़ाई के खिलाफ लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस दौरान घंटी बजाकर पीएम की मुहीम का समर्थन करते नजर आए.
वहीं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवालने भी शाम पांच बजे अपने परिवार के साथ थाली और ताली बजाते नजर आए. इस दौरान वह पीएम मोदी की अपील पर कोरोना वायरस के खिलाफ मुहीम का समर्थन करते नजर आए.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में सभी जिलों में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का व्यापक असर
पीएम मोदी के अपील पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने परिजनों के साथ थाली बजाते नजर आएं. वहीं पीएम मोदी के आह्वान पर गंगोत्री विधायक केदार सिंह रावत भी शाम पांच बजे अपने आवास पर घंटी बजाते नजर आएं.गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज के दिन लोगों से जनता कर्फ्यू और शाम 5 बजे ताली, थाली और घंटी बजाने की अपली की थी. लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर अपना भरपुर समर्थन दिया. शाम पांच बजे जनता ने ताली, थाली और घंटी बजाकर कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान सेवा देने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का उत्साहवर्धन किया.
आम लोगों ने भी दिखा पीएम मोदी के अपील का असर देखने को मिला. आज सुबह 7 बजे से ही देशभर में सभी सड़के सुनसान नजर आई, सभी होटल, मॉल, दुकान, धार्मिक स्थल और पब्लिक प्लेस बंद रहे. लोगों ने पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया. इसके साथ ही लोग अपने घरों में रहे और शाम 5 बजते ही ताली, थाली और घंटी बजाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते नजर आएं.