ETV Bharat / state

जौलीग्रांट अटैक केस: दो युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी अभी भी फरार, गुस्साए लोगों का हाईवे जाम - Doiwala people blocked the highway

जौलीग्रांट के पास 5 दिन पहले कुछ अपराधियों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर उनको घायल कर दिया था. इसमें से एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम किया.

people blocked Doiwala highway
युवकों को पर किया जानलेवा हमला
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 3:41 PM IST

डोईवाला: पांच दिन पहले जौलीग्रांट में स्कॉर्पियों सवार 5 लोग दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए थे. हमले में गंभीर रूप से घायल अंकुश गुसाईं का हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है लेकिन अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया, साथ ही हाईवे पर जाम भी लगाया.

पीड़ितों का कहना है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर मामले में खानापूर्ति कर दी है जबकि, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़ितों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. साथ ही मुकदमे में धारा बढ़ाने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर साढ़े 10 करोड़ की धोखाधड़ी, SSP और DGP से न्याय की गुहार

कोतवाली डोईवाला के एसएसआई राज विक्रम सिंह ने कहा कि, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हनुमान चालीसा टोली, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन और हाईवे जाम किया.

डोईवाला: पांच दिन पहले जौलीग्रांट में स्कॉर्पियों सवार 5 लोग दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए थे. हमले में गंभीर रूप से घायल अंकुश गुसाईं का हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है लेकिन अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया, साथ ही हाईवे पर जाम भी लगाया.

पीड़ितों का कहना है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर मामले में खानापूर्ति कर दी है जबकि, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़ितों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. साथ ही मुकदमे में धारा बढ़ाने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर साढ़े 10 करोड़ की धोखाधड़ी, SSP और DGP से न्याय की गुहार

कोतवाली डोईवाला के एसएसआई राज विक्रम सिंह ने कहा कि, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हनुमान चालीसा टोली, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन और हाईवे जाम किया.

Last Updated : Apr 9, 2022, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.