ऋषिकेश: यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हाथी की रिहायशी इलाके और नीलकंठ बैराज मार्ग पर चहलकदमी कम होते दिखाई नहीं दे रही है. दिनदहाड़े हाथी सड़कों पर पालतू जानवरों की तरह घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कभी भी इंसानों की जान पर भारी पड़ सकता है. वहीं कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो हादसों को दावत देती दिखाई दे रही है.
आज महाशिवरात्रि का पर्व है. नीलकंठ बैराज मार्ग पर हजारों शिवभक्तों का आवागमन हो रहा है. पैदल मार्ग पर भी नीलकंठ के लिए हजारों कांवड़ियों की भीड़ है. ऐसे में हाथी आ धमकने से खलबली मच सकती है. बीती रात सड़क किनारे सोए एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाजवूद भी वन महकमा एक्टिव मोड पर नजर नहीं आ रहा है. जबकि हाथी सड़क पर घूमता नजर आ रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर हाथी निकला तो कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने की कोशिश की, जो हाथी को देखकर डर भी रहे थे और मौज मस्ती भी कर रहे थे. यदि हल्की सी चूक होती तो वीडियो बनाने वाले की जान भी जा सकती थी. लेकिन गनीमत रही कि हाथी मदमस्त हो कर सड़क पर चलता जा रहा था.