ETV Bharat / state

हाथी के साथ सेल्फी लेने से भी बाज नहीं आ रहे लोग, सोमवार को एक साधु को कुचला था - Rishikesh Forest Department News

ऋषिकेश में यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हाथी की धमक कम नहीं हुई है. आए दिन हाथी दिखाई देने से लोग खौफजदा हैं, वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वन विभाग इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहा है, मानो लग रहा है विभाग हादसे दूसरे हादसे का इंतजार कर रहा हो.

rishikesh
हाथी के साथ सेल्फी लेने से भी बाज नहीं आ रहे लोग
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 12:28 PM IST

ऋषिकेश: यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हाथी की रिहायशी इलाके और नीलकंठ बैराज मार्ग पर चहलकदमी कम होते दिखाई नहीं दे रही है. दिनदहाड़े हाथी सड़कों पर पालतू जानवरों की तरह घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कभी भी इंसानों की जान पर भारी पड़ सकता है. वहीं कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो हादसों को दावत देती दिखाई दे रही है.

आज महाशिवरात्रि का पर्व है. नीलकंठ बैराज मार्ग पर हजारों शिवभक्तों का आवागमन हो रहा है. पैदल मार्ग पर भी नीलकंठ के लिए हजारों कांवड़ियों की भीड़ है. ऐसे में हाथी आ धमकने से खलबली मच सकती है. बीती रात सड़क किनारे सोए एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाजवूद भी वन महकमा एक्टिव मोड पर नजर नहीं आ रहा है. जबकि हाथी सड़क पर घूमता नजर आ रहा है.

हाथी के साथ सेल्फी लेने से भी बाज नहीं आ रहे लोग.
पढ़ें-गजराज का खौफ: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हाथी तो ऋषिकेश के रामझूला में भी दिखी चहलकदमी

वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर हाथी निकला तो कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने की कोशिश की, जो हाथी को देखकर डर भी रहे थे और मौज मस्ती भी कर रहे थे. यदि हल्की सी चूक होती तो वीडियो बनाने वाले की जान भी जा सकती थी. लेकिन गनीमत रही कि हाथी मदमस्त हो कर सड़क पर चलता जा रहा था.

ऋषिकेश: यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हाथी की रिहायशी इलाके और नीलकंठ बैराज मार्ग पर चहलकदमी कम होते दिखाई नहीं दे रही है. दिनदहाड़े हाथी सड़कों पर पालतू जानवरों की तरह घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कभी भी इंसानों की जान पर भारी पड़ सकता है. वहीं कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो हादसों को दावत देती दिखाई दे रही है.

आज महाशिवरात्रि का पर्व है. नीलकंठ बैराज मार्ग पर हजारों शिवभक्तों का आवागमन हो रहा है. पैदल मार्ग पर भी नीलकंठ के लिए हजारों कांवड़ियों की भीड़ है. ऐसे में हाथी आ धमकने से खलबली मच सकती है. बीती रात सड़क किनारे सोए एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाजवूद भी वन महकमा एक्टिव मोड पर नजर नहीं आ रहा है. जबकि हाथी सड़क पर घूमता नजर आ रहा है.

हाथी के साथ सेल्फी लेने से भी बाज नहीं आ रहे लोग.
पढ़ें-गजराज का खौफ: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हाथी तो ऋषिकेश के रामझूला में भी दिखी चहलकदमी

वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर हाथी निकला तो कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने की कोशिश की, जो हाथी को देखकर डर भी रहे थे और मौज मस्ती भी कर रहे थे. यदि हल्की सी चूक होती तो वीडियो बनाने वाले की जान भी जा सकती थी. लेकिन गनीमत रही कि हाथी मदमस्त हो कर सड़क पर चलता जा रहा था.

Last Updated : Mar 1, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.