ETV Bharat / state

मलिन बस्तियों में कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं लोग, स्वास्थ्य विभाग भी अनजान - corona news dehradun

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. देहरादून के मलिन बस्तियों में घर-घर में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज मौजूद हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक बना हुआ है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:02 AM IST

Updated : May 24, 2021, 9:22 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला हुआ है. ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसार रहा है. सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद देहरादून की मलिन बस्तियों में घर-घर में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज मौजूद हैं. लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और ही कोई अधिकारी यहां आ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी तरह की व्यवस्थाएं इन बस्तियों में नहीं की गई हैं.

मलिन बस्तियों में कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं लोग.


देहरादून में मलिन बस्तियों में कोरोना संक्रमण का खतरा सिर उठा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. इन बस्तियों में एक तरफ लोगों की जागरूकता को बढ़ाने की जरूरत है. तो दूसरी तरफ इन पर स्वास्थ्य विभाग को फोकस करने की भी जरूरत है. लेकिन इन बस्तियों में सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

पढ़ें: उत्तरकाशी: चार दिन बाद खुला यमुनोत्री हाईवे, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां अधिकतर लोग वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. क्योंकि लोगों के पास फोन नहीं हैं. कई लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता है. लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करने जैसी कोई जानकारियां देने भी इन बस्तियों में कोई नहीं पहुंचा है. महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य कैंप या स्वास्थ्य विभाग की इन बस्तियों पर निगरानी जैसी भी कोई बात यहां नहीं दिखाई दे रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला हुआ है. ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसार रहा है. सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद देहरादून की मलिन बस्तियों में घर-घर में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज मौजूद हैं. लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और ही कोई अधिकारी यहां आ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी तरह की व्यवस्थाएं इन बस्तियों में नहीं की गई हैं.

मलिन बस्तियों में कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं लोग.


देहरादून में मलिन बस्तियों में कोरोना संक्रमण का खतरा सिर उठा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. इन बस्तियों में एक तरफ लोगों की जागरूकता को बढ़ाने की जरूरत है. तो दूसरी तरफ इन पर स्वास्थ्य विभाग को फोकस करने की भी जरूरत है. लेकिन इन बस्तियों में सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

पढ़ें: उत्तरकाशी: चार दिन बाद खुला यमुनोत्री हाईवे, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां अधिकतर लोग वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. क्योंकि लोगों के पास फोन नहीं हैं. कई लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता है. लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करने जैसी कोई जानकारियां देने भी इन बस्तियों में कोई नहीं पहुंचा है. महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य कैंप या स्वास्थ्य विभाग की इन बस्तियों पर निगरानी जैसी भी कोई बात यहां नहीं दिखाई दे रही है.

Last Updated : May 24, 2021, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.