डोईवाला: प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में छूट के बाद बाजारों में रौनक लौटने लगी है. वहीं, बढ़ती गर्मी के बाद डोईवाला में घड़े का बाजार भी सजने लगा है. घड़े के पानी के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
डोईवाला में गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार में विभिन्न प्रकार के घड़े सजने शुरू हो गए हैं. मिट्टी से बने घड़े का पानी पीने के अनेक फायदे हैं. जिसके चलते लोग भारी संख्या में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
पढ़ें: लॉकडाउन में 24 इंस्पेक्टरों की खुली 'किस्मत' डीपीसी से प्रमोशन पाकर बने CO
ग्रामीणों का कहना है कि फ्रिज और अन्य मशीनों में रखा पानी पीने से शरीर को नुकसान पहुंचाता है. वहीं, मिट्टी से बने घड़े और सुराही में रखा पानी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद रहता है.
दुकानदार ने बताया कि मिट्टी के घड़े में रखा गया पानी साफ और ठंडा रहता है. साथ ही पानी के साथ मिट्टी की खुश्बू भी मिलती है. उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में सभी लोग मिट्टी के बर्तन में पानी पीकर स्वास्थ रहते थे.