देहरादून: उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिये गये हैं. इस परीक्षा में देहरादूनन की रहने वाली जसमीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया. परीक्षा परिणाम जारी करते हुए आयोग के तरफ से कुल 28 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर पीसीएस-जे की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
उत्तराखंड पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गये. परीक्षा परिणामों के बाद पीसीएस-जे की परीक्षा पास करने वाले 28 अभ्यर्थी जज बन गए हैं. पीसीएस-जे की परीक्षा में देहरादून की जसमीत कौर ने पहली रैंक हासिल की है जबकि रुचिका गोयल ने दूसरा और दून के ही कार्तिकेय जोशी ने तीसरी रैंक हासिल करने में सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें:आज भी उत्तर प्रदेश का कब्जा है उत्तराखंड के राजस्व चौकियों पर, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि पीसीएसजे मुख्य परीक्षा 28 नवंबर को हुई थी. साक्षात्कार इसी महीने 16 और 17 दिसंबर को हुआ था. पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची में जसमीत कौर को पहला रैंक मिला है. रुचिका, कार्तिकेय जोशी, सुमन भंडारी, सांची अग्रवाल, प्रतीक मथेला, विनीत कुमार श्रीवास्तव, दीप्ति पंत, मोहित महेश, अनुराग त्रिपाठी, शुभांगी गुप्ता, आशीष तिवारी, प्रतीक्षा केशरवानी, रवि अरोरा, चेतन सिंह, श्रेय गुप्ता, अवंतिका सिंह, रुचिका नरूला, नंदिता काला, अकमल, विशाल गोयल, विकास कुमार, जैनब, विवेक शर्मा, शिव सिंह, रोहित कुमार, उपाधि सिंगल, प्रतीक कपिल ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.