देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और लालकुआं प्रकरण में कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है. डीजीपी अशोक कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को बिन्दुखत्ता में एक शराब तस्कर ने कांग्रेस जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा बानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मामले की जानकारी लेने के लिए 11 जनवरी को लालकुआं थाने पहुंचे थे. उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने पर आपत्ति जताई.
पढ़ेंः तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा, लड़की को वश में करने वाला मंत्र नहीं चला तो मारी गोली
हरीश दुर्गापाल की तरफ से विरोध किए जाने पर पुलिस ने उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया. प्रीतम सिंह का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ताधारी दल और शराब माफियाओं के इशारे पर विपक्षी दल के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष की भावना से झूठे मुकदमे दर्ज करके उन्हें प्रताड़ित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी लालकुआं पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की घोर निंदा करती है. मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.