देहरादून: भारत बंद प्रदर्शन के दौरान राजधानी के घंटाघर पर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी सड़क जाम कर घंटाघर के पास सुबह से ही नारेबाजी कर रहे थे. ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ती देख पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर बसों में भर लिया.
देहरादून के घंटाघर के आसपास के इलाके को छोड़ बाकी क्षेत्रों में भारत बंद का असर काफी कम दिखा. हालांकि, कानून व्यवस्था बहाली के मद्देनजर बड़ी संख्या में शहर के मुख्य स्थानों और चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई करती नजर आई.
यह भी पढे़ं-कुमाऊं में भारत बंद के समर्थन में बाजार बंद, गढ़वाल में है कम असर
चकराता रोड पर भारी वाहनों को घंटाघर, राजपुर, मसूरी और सहारनपुर रोड की तरफ जाने के लिए दोपहर 12 बजे तक पाबंदी रखी गई. हालांकि, साढ़े 12 बजे के बाद सामान्यतः सभी तरह के वाहनों की आवाजाही खोल दी गई. परिवहन निगम की बसों सहित अन्य तरह की निजी बसों का संचालन भी दोपहर तक खोल दिया गया.
उधर, भारतीय किसान यूनियन ने देहरादून की आशारोड़ी चेकपोस्ट पर भी धरना देकर जाम लगाया. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई.