ETV Bharat / state

PC तिवारी ने सहकारी समितियों में हुए घोटालों की जांच की मांग उठाई, आंदोलन की चेतावनी - उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश में कंप्यूटराइजेशन के नाम पर पैक्स में हुए घोटालों की जांच की मांग की है. जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

पीसी तिवारी ने सहकारी समितियों में हुए घोटालों की जांच की मांग उठाई
पीसी तिवारी ने सहकारी समितियों में हुए घोटालों की जांच की मांग उठाई
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 6:53 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश में कंप्यूटराइजेशन के नाम पर 660 बहुउद्देशीय कृषि ऋण साधन सहकारी समितियों (पैक्स) में हुए करोड़ों के घोटालों की जांच न होने पर आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है. पीसी तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सहकारी समितियों में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं और इनकी जांच जरूरी है.

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रति समितियों से 5.60 लाख रुपए वसूल कर मात्र 82 हजार रुपए का एक कंप्यूटर इन समितियों को भेजा है. सहकारिता विभाग द्वारा संचालित राज्य के सैकड़ों बैंकों में अज्ञात कारणों के चलते उच्च गुणवत्ता के सॉफ्टवेयर को बदलकर अनुभवहीन नवाचारी कंपनियों के सॉफ्टवेयर लाने की कवायद चल रही है. जिसमें सहकारी बैंकों में लगी जनता की पूंजी की सुरक्षा भी खतरे में है.

पीसी तिवारी ने कहा कि सहकारी बैंकों एवं पैक्स में लाखों लोगों को हिस्सेदारी है और उनकी गाढ़ी कमाई के धन का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से खर्च करने का सरकार एवं सहकारी विभाग को कोई हक नहीं है.

ये भी पढ़ें: पुलिस इंटेलिजेंस ने पूर्व CM त्रिवेंद्र को पहले ही किया था आगाह, फिर भी पहुंचे केदारनाथ

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सहकारी संस्थाओं, कर्मचारियों में प्रदेश सरकार की इन मनमानी को लेकर भारी असंतोष है. जिसको दबाने की कोशिश की जा रही है. तिवारी ने कहा कि प्रदेश में सहकारी विभाग ने हर स्तर पर जबरदस्त भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं. पैक्स में बड़ी संख्या में काम कर रहे सचिवों की नियुक्ति करने में भी लेन-देन करने और अपने कृपा पात्रों को भर्ती करने की कोशिश हो रही है.

उपपा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और इस जांच में सहकारी विभाग को अलग रखने की मांग की है. पीसी तिवारी ने कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो उपपा सहकारिता की भावना को कलंकित करने वाले सरकारी फैसलों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश में कंप्यूटराइजेशन के नाम पर 660 बहुउद्देशीय कृषि ऋण साधन सहकारी समितियों (पैक्स) में हुए करोड़ों के घोटालों की जांच न होने पर आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है. पीसी तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सहकारी समितियों में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं और इनकी जांच जरूरी है.

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रति समितियों से 5.60 लाख रुपए वसूल कर मात्र 82 हजार रुपए का एक कंप्यूटर इन समितियों को भेजा है. सहकारिता विभाग द्वारा संचालित राज्य के सैकड़ों बैंकों में अज्ञात कारणों के चलते उच्च गुणवत्ता के सॉफ्टवेयर को बदलकर अनुभवहीन नवाचारी कंपनियों के सॉफ्टवेयर लाने की कवायद चल रही है. जिसमें सहकारी बैंकों में लगी जनता की पूंजी की सुरक्षा भी खतरे में है.

पीसी तिवारी ने कहा कि सहकारी बैंकों एवं पैक्स में लाखों लोगों को हिस्सेदारी है और उनकी गाढ़ी कमाई के धन का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से खर्च करने का सरकार एवं सहकारी विभाग को कोई हक नहीं है.

ये भी पढ़ें: पुलिस इंटेलिजेंस ने पूर्व CM त्रिवेंद्र को पहले ही किया था आगाह, फिर भी पहुंचे केदारनाथ

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सहकारी संस्थाओं, कर्मचारियों में प्रदेश सरकार की इन मनमानी को लेकर भारी असंतोष है. जिसको दबाने की कोशिश की जा रही है. तिवारी ने कहा कि प्रदेश में सहकारी विभाग ने हर स्तर पर जबरदस्त भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं. पैक्स में बड़ी संख्या में काम कर रहे सचिवों की नियुक्ति करने में भी लेन-देन करने और अपने कृपा पात्रों को भर्ती करने की कोशिश हो रही है.

उपपा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और इस जांच में सहकारी विभाग को अलग रखने की मांग की है. पीसी तिवारी ने कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो उपपा सहकारिता की भावना को कलंकित करने वाले सरकारी फैसलों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.