देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप राजन इन दिनों इंडियन आइडल के सीजन-12 में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. पवनदीप की गायकी की शो के जज हिमेश रेशमिया और विशाल ने जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि पवनदीप साल 2015 में टीवी रियलिटी शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया' के विजेता रह चुके हैं.
-
He had the humility to come & audition again, & now he is in the care of #IndianIdol2020 India's most beloved show.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
All our Idols will get recognition, love & work too, for no other reason than that they deserve it.
Keep supporting the incredible talent on #IndianIdol2020. 🙏🏽 https://t.co/0ssHhht7Pu
">He had the humility to come & audition again, & now he is in the care of #IndianIdol2020 India's most beloved show.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 28, 2020
All our Idols will get recognition, love & work too, for no other reason than that they deserve it.
Keep supporting the incredible talent on #IndianIdol2020. 🙏🏽 https://t.co/0ssHhht7PuHe had the humility to come & audition again, & now he is in the care of #IndianIdol2020 India's most beloved show.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 28, 2020
All our Idols will get recognition, love & work too, for no other reason than that they deserve it.
Keep supporting the incredible talent on #IndianIdol2020. 🙏🏽 https://t.co/0ssHhht7Pu
गौरतलब है कि इंडियन आइडल सीजन-12 की शुरुआत 28 नवंबर से हो चुकी है. वहीं, अगले 5 महीनों तक हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में इंडियल आइडल जैसे लोकप्रिय शो में पवनदीप का बतौर कंटेस्टेंट चयन होना पूरे उत्तराखंड और विशेषकर चंपावत जैसे छोटे जिले के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है.
ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण
बता दें कि सोनी टीवी में इन दिनों शो का जो प्रोमो दिखाया जा रहा है. उसमें पवनदीप राजन जजों के सामने बेहद ही सादगी के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, उनकी गायकी से प्रभावित होकर सभी जज उनकी जमकर सराहना करते देखे जा सकते हैं.
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पवनदीप राजन प्रसिद्ध कुमाउंनी लोक गायक सुरेश राजन के बेटे हैं. साल 2015 में द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता बनने के बाद पवनदीप ने अब तक कई कुमाउंनी और गढ़वाली गीत गाये हैं. साथ ही पंजाबी फिल्मों की एल्बम में भी प्लेबैक सिंगिंग की है.