देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार सख्त नजर आ रही है. जिसके तहत राज्य के ड्रग कंट्रोलर की ओर से निर्देशित किया गया है कि अब रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पताल को मरीज का आधार कार्ड और इलाज का पर्चा दिखाने पर ही दिया जाएगा.
शुक्रवार को प्रदेश को 3,500 के आसपास रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले थे. जिसको सीधे प्रदेश के समस्त जिलों के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को वितरित किया गया है. इसके साथ ही सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कई निजी कंपनियों से भी बात कर रही है.
पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम तीरथ, प्रदेश में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं
गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेशभर में 5000 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में दिन पर दिन रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग भी बढ़ती जा रही है. जिसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.