ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में सिस्टम की लापरवाही से लोग परेशान, चंपावत में बढ़े मदद के हाथ - SPS Government Hospital Latest News

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में रोजाना मरीजों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं. वहीं चंपावत में विधायक ने लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए चेक बांटे.

system-negligence-in-sps-state-hospital
SPS राजकीय चिकित्सालय में सिस्टम की लापरवाही से परेशान मरीज और तिमारदार
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:55 PM IST

ऋषिकेश/देहरादून/चंपावत: कोरोना से पहले ही परेशान लोगों की मुश्किलें अब सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने बढ़ा दी है. इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि ऋषिकेश के सरकारी अस्पतालों की लापरवाही है, जिसके कारण मरीजों और उनके तिमारदारों को घंटों लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

दरअसल, ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में स्थानीय लोगों के साथ ही निकटवर्ती टिहरी के मुनि की रेती और पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. कोरोना के चलते अस्पताल प्रशासन रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के बाद ही मरीजों को इलाज के लिए एंट्री दे रहा है. मगर टेस्ट के लिए निर्धारित समय पर संबंधित मेडिकल टीम नहीं पहुंच रही है. जिससे अस्पताल में रोजाना मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. वहीं, इस पूरे मामले का संज्ञान लेना तो दूर सीएमएस इस लापरवाही पर पर्दा डालने में जुट गए हैं.

पढ़ें- पीएम बोले- पासवान का निधन व्यक्तिगत क्षति, देखें प्रतिक्रियाएं

त्योहारी सीजन को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं तीर्थनगरी में त्योहारी सीजन नजदीक आता देख अब कोरोना को लेकर प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. त्योहार के दौरान बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना है. लिहाजा, अभी से एसडीएम ने अभियान चलाकर व्यापारियों को जागरूक करने में लगे हैं. साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की है.

चंपावत में विधायक ने बांटे चेक

चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने शनिवार को जिला मुख्यालय में 72 लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए. तल्ली मादली स्थित विधायक कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी. विधायक गहतोड़ी ने बताया कि कोरोनाकाल में राज्य सरकार की ओर से लोगों को फौरी राहत दी जा रही है. इस दौरान लोगों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए.

कोरोना से बचाव के दिए उपाय

देहरादून में पहुंचे साइंटिस्ट सचिन का कहना है कि कोरोनाकाल में गर्म पानी के साथ गरारे करना भी लाभदायक है. इसके साथ ही गर्म पानी के साथ अदरक का सेवन इफेक्टिव माना जाता है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रेगुलर पानी पीना चाहिए किंतु पानी गर्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेडरल एजेंसी के माध्यम से कोरोन को रोकने के रिसर्च हो चुके हैं. इससे जानकारी मिलती है कि गर्म पानी और गरारे करने से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सकता है.

ऋषिकेश/देहरादून/चंपावत: कोरोना से पहले ही परेशान लोगों की मुश्किलें अब सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने बढ़ा दी है. इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि ऋषिकेश के सरकारी अस्पतालों की लापरवाही है, जिसके कारण मरीजों और उनके तिमारदारों को घंटों लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

दरअसल, ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में स्थानीय लोगों के साथ ही निकटवर्ती टिहरी के मुनि की रेती और पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. कोरोना के चलते अस्पताल प्रशासन रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के बाद ही मरीजों को इलाज के लिए एंट्री दे रहा है. मगर टेस्ट के लिए निर्धारित समय पर संबंधित मेडिकल टीम नहीं पहुंच रही है. जिससे अस्पताल में रोजाना मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. वहीं, इस पूरे मामले का संज्ञान लेना तो दूर सीएमएस इस लापरवाही पर पर्दा डालने में जुट गए हैं.

पढ़ें- पीएम बोले- पासवान का निधन व्यक्तिगत क्षति, देखें प्रतिक्रियाएं

त्योहारी सीजन को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं तीर्थनगरी में त्योहारी सीजन नजदीक आता देख अब कोरोना को लेकर प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. त्योहार के दौरान बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना है. लिहाजा, अभी से एसडीएम ने अभियान चलाकर व्यापारियों को जागरूक करने में लगे हैं. साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की है.

चंपावत में विधायक ने बांटे चेक

चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने शनिवार को जिला मुख्यालय में 72 लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए. तल्ली मादली स्थित विधायक कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी. विधायक गहतोड़ी ने बताया कि कोरोनाकाल में राज्य सरकार की ओर से लोगों को फौरी राहत दी जा रही है. इस दौरान लोगों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए.

कोरोना से बचाव के दिए उपाय

देहरादून में पहुंचे साइंटिस्ट सचिन का कहना है कि कोरोनाकाल में गर्म पानी के साथ गरारे करना भी लाभदायक है. इसके साथ ही गर्म पानी के साथ अदरक का सेवन इफेक्टिव माना जाता है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रेगुलर पानी पीना चाहिए किंतु पानी गर्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेडरल एजेंसी के माध्यम से कोरोन को रोकने के रिसर्च हो चुके हैं. इससे जानकारी मिलती है कि गर्म पानी और गरारे करने से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सकता है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.