ETV Bharat / state

मरीज की जांच के दौरान डॉक्टर नहीं होगा संक्रमित, AIIMS ऋषिकेश के पास जल्द होगी ये हाईटेक मशीन - ऋषिकेश हिंदी समाचार

ऋषिकेश एम्स में एक ऐसी मशीन प्लानिंग की जा रही है, जो डॉक्टर को संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दूर रखेगी.

rishikesh aiims
अब संक्रमित मरीज से सुरक्षित रह सकेंगे डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:37 PM IST

ऋषिकेश: एम्स एक ऐसी एग्जामिनेशन मशीन प्लान करने जा रहा है, जिसमें संक्रमित मरीजों से बचते हुए डॉक्टर, मरीज का शारीरिक परीक्षण आसानी से कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस मशीन का प्रयोग अभी तक कोरियाई देशों में ही हो रहा था. लेकिन अब ये मशीन जल्द ही ऋषिकेश एम्स में भी देखने को मिलेगी.

अब संक्रमित मरीज से सुरक्षित रह सकेंगे डॉक्टर

इस मशीन में एक पेशेंट एग्जामिनेशन रूम होगा. इस रूम में एक हेल्थकेयर स्टाफ ग्लब्स पहनकर बैठा होगा. पेशेंट के आने पर वह अपनी सीट से ही पेशेंट का शारीरिक परीक्षण कर लेगा. मरीज और डॉक्टर के बीच, मशीन में स्थित बैरियर की एक ट्रांसपैरेंट सतह रहेगी, जोकि संक्रमित मरीज और डॉक्टर को दूर रखेगी, जिससे डॉक्टर उस संक्रमण से प्रभावित न हो.

ये भी पढ़ें: कोरोना का असर: इतिहास में पहली बार हर की पैड़ी हुई कर्मकांड विहीन

वहीं, एम्स हॉस्पिटल अफेयर्स के डीन डॉ. यूबी मिश्रा ने बताया, कि एम्स निदेशक की ओर से ये मशीन प्लान की जा रही है, जोकि डॉक्टर को संक्रमित मरीज से दूर रखेगी. साथ ही उस मरीज का शारीरिक परीक्षण भी हो जाएगा.

ऋषिकेश: एम्स एक ऐसी एग्जामिनेशन मशीन प्लान करने जा रहा है, जिसमें संक्रमित मरीजों से बचते हुए डॉक्टर, मरीज का शारीरिक परीक्षण आसानी से कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस मशीन का प्रयोग अभी तक कोरियाई देशों में ही हो रहा था. लेकिन अब ये मशीन जल्द ही ऋषिकेश एम्स में भी देखने को मिलेगी.

अब संक्रमित मरीज से सुरक्षित रह सकेंगे डॉक्टर

इस मशीन में एक पेशेंट एग्जामिनेशन रूम होगा. इस रूम में एक हेल्थकेयर स्टाफ ग्लब्स पहनकर बैठा होगा. पेशेंट के आने पर वह अपनी सीट से ही पेशेंट का शारीरिक परीक्षण कर लेगा. मरीज और डॉक्टर के बीच, मशीन में स्थित बैरियर की एक ट्रांसपैरेंट सतह रहेगी, जोकि संक्रमित मरीज और डॉक्टर को दूर रखेगी, जिससे डॉक्टर उस संक्रमण से प्रभावित न हो.

ये भी पढ़ें: कोरोना का असर: इतिहास में पहली बार हर की पैड़ी हुई कर्मकांड विहीन

वहीं, एम्स हॉस्पिटल अफेयर्स के डीन डॉ. यूबी मिश्रा ने बताया, कि एम्स निदेशक की ओर से ये मशीन प्लान की जा रही है, जोकि डॉक्टर को संक्रमित मरीज से दूर रखेगी. साथ ही उस मरीज का शारीरिक परीक्षण भी हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.