ETV Bharat / state

देहरादून सहित सात केंद्रों पर लगेगा पासपोर्ट मेला, दिसंबर के हर शनिवार को भी मिलेगी सुविधा - पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र उत्तराखंड

देहरादून के हाथीबड़कला के अलावा प्रदेश के 7 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर दिसंबर के प्रत्येक शनिवार को पासपोर्ट मेला लगाया जाएगा. इससे पहले आवेदन ऑनलाइन करना होगा और उसके बाद अप्वाइंटमेंट मिलेगा. पहले शनिवार के दिन पासपोर्ट कार्यालय बंद रहता था लेकिन पासपोर्ट अप्वाइंटमेंट साइकिल लंबी हो गई है उसे कम करने के मकसद से ये पहल की जा रही है.

passport mela in uttarakhand
passport mela in uttarakhand
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:22 PM IST

देहरादून: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से अब तीन दिसंबर शनिवार को हाथीबड़कला देहरादून सहित छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अपॉइंटमेंट सीट के साथ आना होगा.

आवेदकों को सामान्य श्रेणी और तत्काल क्षेणी के अंर्तगत आवेदन को ऑनलाइन करना होगा. बता दें कि यह व्यवस्था 3 दिसंबर शनिवार से शुरू हो रही है. इससे पहले शनिवार के दिन पासपोर्ट कार्यालय में ऑफ रहता था, लेकिन अब मेला फिलहाल दिसंबर महीने के हर शनिवार को लगेगा.
पढ़ें- चिप आधारित ई पासपोर्ट : विदेश मंत्रालय ने कहा, सुरक्षित बनेंगे यात्रा दस्तावेज

शनिवार को लगने पर पासपोर्ट मेला देहरादून के हाथीबड़कला के अलावा 06 अन्य पीओपीएसके (POPSK- Post Office Passport Seva Kendra) अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुड़की, रुद्रपुर और श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र आने से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन पत्र भरकर और पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाइन जमा कराने के बाद अप्वाइंटमेंट मिलेगा.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि कोशिश ये है कि ज्यादा से ज्यादा पासपोर्ट बनें, इसलिए अब शनिवार को होने वाले ऑफ के बजाय अब दिसंबर महीने में हर शनिवार को छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेले लगा करेगा. इसका उद्देश्य है कि जनवरी महीने तक तत्काल आवेदन में एक हफ्ते का अप्वाइंटमेंट आवेदन को मिल सके और सामान्य में भी कम से कम समय दिया जाए. बता दें कि वर्तमान में आवेदक को करीब 25 दिन बाद अप्वाइंटमेंट मिल रहा है.

देहरादून: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से अब तीन दिसंबर शनिवार को हाथीबड़कला देहरादून सहित छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अपॉइंटमेंट सीट के साथ आना होगा.

आवेदकों को सामान्य श्रेणी और तत्काल क्षेणी के अंर्तगत आवेदन को ऑनलाइन करना होगा. बता दें कि यह व्यवस्था 3 दिसंबर शनिवार से शुरू हो रही है. इससे पहले शनिवार के दिन पासपोर्ट कार्यालय में ऑफ रहता था, लेकिन अब मेला फिलहाल दिसंबर महीने के हर शनिवार को लगेगा.
पढ़ें- चिप आधारित ई पासपोर्ट : विदेश मंत्रालय ने कहा, सुरक्षित बनेंगे यात्रा दस्तावेज

शनिवार को लगने पर पासपोर्ट मेला देहरादून के हाथीबड़कला के अलावा 06 अन्य पीओपीएसके (POPSK- Post Office Passport Seva Kendra) अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुड़की, रुद्रपुर और श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र आने से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन पत्र भरकर और पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाइन जमा कराने के बाद अप्वाइंटमेंट मिलेगा.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि कोशिश ये है कि ज्यादा से ज्यादा पासपोर्ट बनें, इसलिए अब शनिवार को होने वाले ऑफ के बजाय अब दिसंबर महीने में हर शनिवार को छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेले लगा करेगा. इसका उद्देश्य है कि जनवरी महीने तक तत्काल आवेदन में एक हफ्ते का अप्वाइंटमेंट आवेदन को मिल सके और सामान्य में भी कम से कम समय दिया जाए. बता दें कि वर्तमान में आवेदक को करीब 25 दिन बाद अप्वाइंटमेंट मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.