देहरादून: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए अब नई रेलवे ने गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत आने वाले समय में वातानुकूलित कोच में कंबल,चादर और तकिये को हटा दिया जाएगा. वहीं अब इससे यात्रियों की मुसीबतें भी बढ़ सकती हैं. अगर आप ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो अपने साथ ये सभी सामना जरूर ले जाएं.
पढ़ें- कोरोना के डर से दून अस्पताल में नहीं पहुंच रहे रक्तदाता
बता दें कि देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है. लेकिन रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार इनके वातानुकूलित कोचों में कंबल, चादर और तकिया को हटा दिया गया है. साथ ही कोचों में लगने वाले पर्दे भी हटा दिए गए हैं. ऐसे में सर्दी का मौसम आ गया है और ठंड से बचने के लिए यात्रियों को कंबल,चादर और तकिया अपने साथ लेकर आना होगा. वहीं कई यात्री ऐसे भी हैं जिन यात्रियों को इस बारे में जानकारी नहीं है जिसके चलते उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एस के अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से कंबल, चादर और तकिये को हटाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. अगर यात्रियों को वातानुकूलित कोच में यात्रा करनी है तो अपने साथ चादर या गर्म कपड़े लेकर ही यात्रा करें. आने वाले कुछ महीनों में रेलवे की ओर से इन कोच में यात्रियों को कंबल,चादर और तकिया मुहैया कराने की कोई योजना नहीं है.