देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. ऐसे में सोशल मीडिया कैसे पीछे रह सकता है. नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, तो कुछ कार्यकर्ताओं में मायूसी है.
पूरे देश में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग जश्न मना रहे हैं. हालांकि, अभी आखिरी परिणाम नहीं आए हैं और आंकड़ों में तब्दीली हो सकती है. जीत के जश्न को लेकर कार्यकर्ता कहीं लड्डू बांट रहे हैं तो कहीं केक काटकर खुशी मना रहे हैं. बता दें कि देश की 542 संसदीय सीटों पर आज नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसमें कई सीटों के नतीजे आ गए हैं.
पढ़ें- चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- ये भारत की जीत है
लोकसभा के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. रुझानों पर नजर डालें तो भाजपा और एनडीए को 340 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, वहीं कांग्रेस को 90 सीटें मिलती दिख रही हैं. जनता सोशल मीडिया पर इसे मोदी की लहर नहीं, सुनामी का नाम दे रही है.