मसूरीः पहाड़ी की रानी मसूरी के बारह कैंची रोड पर भूस्खलन होने से (House collapsed due to landslide) मकान का पुश्ता ढह गया. भूस्खलन से मकान खतरे की जद में आ गया है. वहीं, भूस्खलन की चपेट में आने से महिला घायल (Woman injured in landslide) हो गई. घायल महिला को मसूरी उप जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया है. मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है. घटना के समय मकान में 7 लोग मौजूद थे.
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन किया. खतरे की जद में आने से मकान को खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं. प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि देर रात हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. जिसके जद पर मकान आया है. आपदा के नियमों के तहत प्रभावित परिवार को मदद की जाएगी.
उधर सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दार्चुला (नेपाल) में शुक्रवार देर रात बादल फटने (Cloud burst in Pithoragarh) से धारचूला में भारी तबाही हुई है. रविवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से धारचूला आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण (aerial inspection of disaster affected areas) किया. सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.