ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन और इको समिति में ठनी, इस वजह से हुआ विवाद

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 12:51 PM IST

राजाजी टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में विकास के लिए इको विकास समिति का गठन किया गया था. समिति के सदस्यों ने पार्क प्रसाशन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
राजाजी टाइगर रिजर्व

ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में विकास के लिए इको विकास समिति का गठन किया गया था. समिति के सदस्यों ने पार्क प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मामला बीते दिनों का है, जब पार्क प्रशासन ने समिति पर घोटाले की आशंका जताई. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने आने-जाने वाले वाहनों से लिए जा रहे शुल्क पर पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी को लेकर समिति के सदस्यों में काफी रोष है.

इको समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी.

इको विकास समिति के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है, लेकिन पार्क में गाड़ियों का संचालन बंद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इको विकास समिति के गठन के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि पार्क से सटे गांव में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे. पार्क और इको विकास समिति दोनों साथ मिलकर करेंगे. लेकिन पार्क प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है, जोकि करने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: मसूरी में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लोगों की मुसीबत, महामारी का खतरा बढ़ा

वहीं इको विकास समिति मोतीचूर के अध्यक्ष वेद प्रकाश गवाड़ी ने बताया कि समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है. इसकी सूचना समिति के किसी भी अध्यक्ष या सदस्य को नहीं दी गई. अगर पार्क प्रशासन का यही रवैया रहा तो समिति के सदस्य आंदोलन को बाध्य होंगे. साथ ही सदस्यों द्वारा पार्क की गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा.

ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में विकास के लिए इको विकास समिति का गठन किया गया था. समिति के सदस्यों ने पार्क प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मामला बीते दिनों का है, जब पार्क प्रशासन ने समिति पर घोटाले की आशंका जताई. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने आने-जाने वाले वाहनों से लिए जा रहे शुल्क पर पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी को लेकर समिति के सदस्यों में काफी रोष है.

इको समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी.

इको विकास समिति के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है, लेकिन पार्क में गाड़ियों का संचालन बंद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इको विकास समिति के गठन के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि पार्क से सटे गांव में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे. पार्क और इको विकास समिति दोनों साथ मिलकर करेंगे. लेकिन पार्क प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है, जोकि करने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: मसूरी में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लोगों की मुसीबत, महामारी का खतरा बढ़ा

वहीं इको विकास समिति मोतीचूर के अध्यक्ष वेद प्रकाश गवाड़ी ने बताया कि समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है. इसकी सूचना समिति के किसी भी अध्यक्ष या सदस्य को नहीं दी गई. अगर पार्क प्रशासन का यही रवैया रहा तो समिति के सदस्य आंदोलन को बाध्य होंगे. साथ ही सदस्यों द्वारा पार्क की गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--EDC
Ready to air
ऋषिकेश--राजाजी  टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में  विकास के लिए गठित की गई इको विकास समितियों पर अब पार्क प्रसाशन ने खुद नजर टेडी कर ली है। कुछ दिनों पूर्व पार्क के पर्यटन गेटो में जांच के बाद घोटाले की आशंका को देखते हुए पार्क प्रशासन ने यहां पर्यटकों से लिए जा रहे शुल्क पर  पाबंदी लगा दी है। इस पाबन्दी को लेकर पार्क से सटी, इको विकास समितियों में रोष दिखाई दे रहा है


Body:वी/ओ--ईको विकास समिति के लोगों का कहना हे कि यदि पर प्रशासन द्वारा इको विकास समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है तो पार्क में गाड़ियों का संचालन भी बंद कर देना चाहिए, उनका कहना था कि ईको विकास समिति  के गठन के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि पार्क से सटे गांव में जो भी विकास कार्य किये जाएंगे पार्क और इको विकास समिति के साथ मिलकर किए जायेंगे, उनका कहना है कि  पार्क प्रशासन  कि यह मनमानी चलने नहीं दी जाएगी


Conclusion:वी/ओ--ईको विकास समिति मोतीचूर के अध्यक्ष वेद प्रकाश गवाड़ी ने बताया कि ईको विकास समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है  और इसकी सूचना समिति के किसी भी अध्यक्ष या सदस्य को इसकी जानकारी नहीं दी गई हे, यदि पार्क प्रशासन का यही रवैया रहा तो ईको विकास समिति के लोग आंदोलन करेंगे, पार्क गेट पर ताला बंदी करेंगे ।

बाईट--कुलदीप सिंह नेगी(सदस्य ईको विकास समिति)
बाईट--वेदप्रकाश गवाड़ी(ईको विकास समिति,अध्यक्ष,मोतीचूर)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.