ETV Bharat / state

मसूरी: स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

मसूरी में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से 3 महीने की फीस माफ करने और आगामी फीस में 50% की छूट की मांग की है. जिसे लेकर मसूरी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है.

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:15 PM IST

mussoorie
ज्ञापन सौंपा

मसूरी: लॉकडाउन के बीच प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस मांगे जाने से अभिभावक परेशान हैं. उनकी मानें तो लॉकडाउन के दौरान न तो उनके पास काम है और ना ही पैसा. ऐसे में स्कूल प्रबंधन लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है. वहीं, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से 3 महीने की फीस माफ करने और आगामी फीस में 50% की छूट देने की मांग की है. जिसे लेकर मसूरी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता रजत अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शिक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें ऑनलाइन क्लासेस के प्रावधान के साथ कई छूट दी गई है. लेकिन कोई स्कूल इसका पालन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी के कारण अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों द्वारा 3 महीने की फीस माफ करने के साथ अन्य कुछ मांगें रखी गई हैं, जिसे लेकर मसूरी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

स्कूल फीस को लेकर दिया ज्ञापन.

पढ़ें: केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के लिए भवन तैयार, बस यात्रा का इंतजार

शिक्षिका भारती रावत और कोऑर्डिनेटर राजेश्वरी थपलियाल ने कहा कि स्कूल सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं और फीस बढ़ोत्तरी पहले की भांति लॉकडाउन के पहले नवंबर में अभिभावकों के साथ बैठक में की गई थी. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक बेवजह उन पर दबाव डाल रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह असवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी प्रकार का कोई भी विवाद उत्पन्न ना होने दें. वहीं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन ना करें. बिना अनुमति के किसी प्रकार का कोई घेराव या आंदोलन ना करें. कोई भी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

मसूरी: लॉकडाउन के बीच प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस मांगे जाने से अभिभावक परेशान हैं. उनकी मानें तो लॉकडाउन के दौरान न तो उनके पास काम है और ना ही पैसा. ऐसे में स्कूल प्रबंधन लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है. वहीं, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से 3 महीने की फीस माफ करने और आगामी फीस में 50% की छूट देने की मांग की है. जिसे लेकर मसूरी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता रजत अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शिक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें ऑनलाइन क्लासेस के प्रावधान के साथ कई छूट दी गई है. लेकिन कोई स्कूल इसका पालन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी के कारण अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों द्वारा 3 महीने की फीस माफ करने के साथ अन्य कुछ मांगें रखी गई हैं, जिसे लेकर मसूरी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

स्कूल फीस को लेकर दिया ज्ञापन.

पढ़ें: केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के लिए भवन तैयार, बस यात्रा का इंतजार

शिक्षिका भारती रावत और कोऑर्डिनेटर राजेश्वरी थपलियाल ने कहा कि स्कूल सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं और फीस बढ़ोत्तरी पहले की भांति लॉकडाउन के पहले नवंबर में अभिभावकों के साथ बैठक में की गई थी. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक बेवजह उन पर दबाव डाल रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह असवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी प्रकार का कोई भी विवाद उत्पन्न ना होने दें. वहीं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन ना करें. बिना अनुमति के किसी प्रकार का कोई घेराव या आंदोलन ना करें. कोई भी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.