ETV Bharat / state

मसूरीः स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान, परीक्षा स्थगित कराने की मांग - mussoorie private school pressure to fees

मसूरी में एक निजी स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर फीस का दबाव बनाने और कोरोना महामारी के बीच परीक्षा आयोजित कराने का आरोप लगाया है.

mussoorie news
मसूरी अभिभावक
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:10 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी में लॉकडाउन के बीच एक निजी स्कूल की ओर से बच्चों की परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर अभिभावकों ने विरोध जताया है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक से परीक्षा स्थगित कराने की मांग की है. साथ ही फीस देने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है.

मसूरी के एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने अभिभावक संघ को एक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि स्कूल के प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के दौरान 3 महीने की फीस मांगी जा रही है, जबकि उन्होंने पहले ही मार्च, अप्रैल और मई महीने की फीस ₹3 हजार जमा कर दी थी. साथ ही कहा कि 20 जुलाई से स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को स्कूल में बुलाकर परीक्षा कराने की बात भी कही जा रही है. जिसे लेकर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा गया है. साथ ही कहा है कि यह परीक्षा 24 जुलाई तक जारी रहेगी.

स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों का विरोध.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ महाविद्यालय को कैंपस बनाने के समर्थन में BJP, छात्र संगठन जता रहे विरोध

मसूरी अभिभावक संघ संरक्षक जगजीत कुकरेजा और अध्यक्ष देवेंद्र गुनसोला ने बताया कि स्कूल प्रबंधन कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह बना हुआ है और अपनी मनमानी कर रहा है, जिससे अभिभावक काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मसूरीः पहाड़ों की रानी में लॉकडाउन के बीच एक निजी स्कूल की ओर से बच्चों की परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर अभिभावकों ने विरोध जताया है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक से परीक्षा स्थगित कराने की मांग की है. साथ ही फीस देने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है.

मसूरी के एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने अभिभावक संघ को एक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि स्कूल के प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के दौरान 3 महीने की फीस मांगी जा रही है, जबकि उन्होंने पहले ही मार्च, अप्रैल और मई महीने की फीस ₹3 हजार जमा कर दी थी. साथ ही कहा कि 20 जुलाई से स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को स्कूल में बुलाकर परीक्षा कराने की बात भी कही जा रही है. जिसे लेकर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा गया है. साथ ही कहा है कि यह परीक्षा 24 जुलाई तक जारी रहेगी.

स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों का विरोध.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ महाविद्यालय को कैंपस बनाने के समर्थन में BJP, छात्र संगठन जता रहे विरोध

मसूरी अभिभावक संघ संरक्षक जगजीत कुकरेजा और अध्यक्ष देवेंद्र गुनसोला ने बताया कि स्कूल प्रबंधन कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह बना हुआ है और अपनी मनमानी कर रहा है, जिससे अभिभावक काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.