देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर उत्तराखंड पैरालंपिक स्पोर्ट्स टीम को गोवा में होने जा रहे 'इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट गोवा 2024 के 2nd राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2024 में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया.
22वीं पैरा एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 8 जनवरी से 13 जनवरी तक होना है. जिसमें उत्तराखंड से 24 पैरा खिलाड़ी, 3 कोच और दो मेल-फीमेल टीम मैनेजर के साथ कुल 29 लोगों का दल आज उत्तराखंड से रवाना हुआ.उत्तराखंड से गोवा पर्पल फेस्ट के लिए रवाना होते हुए उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने इन सभी पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून महानगर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अभियान के बूथ दीवार लेखन कार्यक्रम के अन्तर्गत धर्मपुर मंडल के बूथ संख्या-144 रेसकोर्स में कार्यकर्ताओं के साथ कमल का फूल बनाकर वॉल पेंटिंग की.
पढे़ं- उत्तराखंड में कोरोना से निपटने की ऐसी है तैयारी, जानिए कितना घातक है नया वेरिएंट?
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री अजय शर्मा , मंडल महामंत्री श्री दिनेश सती सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढे़ं- शुरू हुई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां, बीजेपी ने तैयार किया प्लान, समझिए क्या है रणनीति