देहरादून: उत्तराखंड के मौजूदा राजनीतिक हालात, जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा है इसकी भविष्यवाणी कुछ महीने पहले ही अंकशास्त्री पंकज कलखुडिया ने कर दी थी. पंकज कलखुडिया ने अंक ज्योतिषीय गणना के अनुसार अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य में भयंकर राजनीतिक उथल-पुथल के स्पष्ट संकेत दिखायी दे रहे हैं, जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत जन्म तिथि में अंकों की स्थिति एवं वर्ष 2021 की स्थिति उनके राजयोग के विपरीत प्रदर्शित हो रही थी.
अपनी इस भविष्यवाणी में पंकज कलखुडिया ने स्पष्ट कहा था यह उथल-पुथल त्रिवेंद्र रावत की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भारी पड़ सकती है. परिणाम अब सबके सामने है. त्रिवेंद्र रावत को बिना किसी आरोप के अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा है.
पढ़ें- उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, PM मोदी ने दी बधाई
बता दें, पंकज ने फाइनेंस में एमबीए की डिग्री ली है. अंक ज्योतिष में रुचि होने के कारण पिछले 6 वर्षों से इस क्षेत्र में शोध करते रहते हैं. पंकज ने देश-दुनिया में घटित अनेक घटनाओं पर भी भविष्यवाणियां की हैं जो सही साबित हुई हैं.
तीरथ सिंह रावत बने 10वें मुख्यमंत्री
बता दें, बुधवार को राजभवन में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई. तीरथ सिंह रावत संघ की पृष्ठिभूमि से बीजेपी की राजनीति में आने वाले नेता हैं. छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा. संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए वह बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आए.