ETV Bharat / state

Corbett Pakhro Zone: समिति ने NGT को सौंपी रिपोर्ट, 163 की जगह काटे गए थे 6 हजार से ज्यादा पेड़! - Corbett Pakhro Zone

उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क इलाके में पेड़ों की कटाई का मामला सुर्खियों में है. अब इसकी जांच भी पूरी हो गई है. तीन सदस्यीय समिति टीम ने बकायदा रिपोर्ट एनजीटी को सौंप दी है. रिपोर्ट में वन अधिकारियों को भी दोषी माना है.

Tree Cutting in rishikesh
पेड़ों की कटाई
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:49 PM IST

ऋषिकेशः कॉर्बेट नेशनल पार्क इलाके में अवैध निर्माण और बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की जांच पूरी हो गई है. वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल ने एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.

दरअसल, सोमवार को वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वन अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की प्रधान पीठ को सौंप दी है. करीब एक दर्जन जांच पैनल ने अनियमितताओं की जांच की और उनमें शामिल होने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट अलग नहीं है.

क्या था मामलाः कॉर्बेट नेशनल पार्क में 16.21 हेक्टेयर इलाके में पाखरो टाइगर सफारी परियोजना पर काम हुआ था. इसके लिए 6,093 से ज्यादा पेड़ काटे गए थे. जबकि, दावा किया गया था कि महज 163 पेड़ों की कटाई की अनुमति दी गई थी. वहीं, एफएसआई ने भी अपनी सर्वे रिपोर्ट में पाया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में करीब 16.21 हेक्टेयर वन भूमि पर 6093 पेड़ों का सफाया कर दिया गया है. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की आड़ में काट डाला कॉर्बेट का जंगल, चुप बैठी रही तत्कालीन सरकार

वहीं, जांच में सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी ने भी अवैध पेड़ कटान की बात कही थी. मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. इस मामले में दो आईएफएस अधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं. जबकि, एक आईएफएस अधिकारी को मुख्यालय अटैच की कार्रवाई की गई थी. ऐसे में अब समिति की ओर से जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

(इनपुट- पीटीआई)

ऋषिकेशः कॉर्बेट नेशनल पार्क इलाके में अवैध निर्माण और बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की जांच पूरी हो गई है. वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल ने एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.

दरअसल, सोमवार को वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वन अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की प्रधान पीठ को सौंप दी है. करीब एक दर्जन जांच पैनल ने अनियमितताओं की जांच की और उनमें शामिल होने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट अलग नहीं है.

क्या था मामलाः कॉर्बेट नेशनल पार्क में 16.21 हेक्टेयर इलाके में पाखरो टाइगर सफारी परियोजना पर काम हुआ था. इसके लिए 6,093 से ज्यादा पेड़ काटे गए थे. जबकि, दावा किया गया था कि महज 163 पेड़ों की कटाई की अनुमति दी गई थी. वहीं, एफएसआई ने भी अपनी सर्वे रिपोर्ट में पाया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में करीब 16.21 हेक्टेयर वन भूमि पर 6093 पेड़ों का सफाया कर दिया गया है. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की आड़ में काट डाला कॉर्बेट का जंगल, चुप बैठी रही तत्कालीन सरकार

वहीं, जांच में सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी ने भी अवैध पेड़ कटान की बात कही थी. मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. इस मामले में दो आईएफएस अधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं. जबकि, एक आईएफएस अधिकारी को मुख्यालय अटैच की कार्रवाई की गई थी. ऐसे में अब समिति की ओर से जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

(इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.