ETV Bharat / state

विकासनगर के नराया गांव में 42 साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन - Pandav dance organized after 42 years in Naraya village

कालसी विकासखंड के नराया गांव मे 42 सालों बाद पंचरते में पांडव नृत्य का आयोजन किया गया.

pandav-niritya-organized-after-42-years-in-naraya-village
नराया गांव में 42 साल बाद हुआ पांडव नृत्य का आयोजन
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 6:04 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में आज भी पांडव नृत्य का खास महत्व है. इसकी बानगी नराया गांव में देखने को मिल रही है. यहां गांव की खुशहाली एवं थाती माटी के शुद्धिकरण के लिए 5 दिनों और पांच रातों तक हवन व पांडव नृत्य किया गया. नराया गांव में करीब 42 साल बाद यह मौका आया है. पांडव नृत्य की शुरूआत 11 अगस्त सुबह से हुई.

जिसमें दीप जलाकर पंचरता का शुभारंभ किया गया. 3 दिन तक गांव में पूजा अर्चना और पांडव नृत्य के बाद तीसरे दिन की रात पांडव, यमुना स्नान कर गांव पहुंचे. उसके बाद हवन पूजन व पांडव नृत्य रविवार को समाप्त हुआ.

विकासनगर के नराया गांव में 42 साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन.

पंडित संत राम जोशी बताते हैं पांडव पंचरता (पांच दिन और रात पांडव नृत्य) 5 दिनों में सबसे पहले जौनसार बावर के कुल देवता महासू की पूजा की जाती है. शिलगुर महाराज की पूजा कुलदेवी छाती माटी की पूजा के साथ में सभी देवी देवताओं की इस दौरान पूजा अर्चना होती है.

पढ़ें- राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इसके साथ ही पांडव नृत्य शुरू होता है. पांचवें दिन पूर्णाहुति के बाद सारे देवी देवताओं का विसर्जन होगा. उन्होंने बताया 5 दिनों का पांडव नृत्य 42 सालों बाद हो रहा है. उन्होंने बताया महासू देवता हमारे मुख्य देवता हैं, उनके साथ सानिध्य में पांच पांडव भी हैं.

पढ़ें- इतिहास के झरोखे से जश्‍न-ए-आजादी, लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा था बंटवारे का मंजर

ग्राम प्रधान चंद तोमर ने बताया कि 42 वर्षों के बाद पंचरत्न उत्सव गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया है. पांडव काल के समय में जो आयोजन होते रहे होंगे, उसी परिपेक्ष में जब पांडवों को वनवास हुआ था तो उन्होंने भिक्षा मांगी थी. आज गांव में अवतरित पांडव दल ने भी प्रत्येक परिवार से भिक्षा मांगी है.

विकासनगर: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में आज भी पांडव नृत्य का खास महत्व है. इसकी बानगी नराया गांव में देखने को मिल रही है. यहां गांव की खुशहाली एवं थाती माटी के शुद्धिकरण के लिए 5 दिनों और पांच रातों तक हवन व पांडव नृत्य किया गया. नराया गांव में करीब 42 साल बाद यह मौका आया है. पांडव नृत्य की शुरूआत 11 अगस्त सुबह से हुई.

जिसमें दीप जलाकर पंचरता का शुभारंभ किया गया. 3 दिन तक गांव में पूजा अर्चना और पांडव नृत्य के बाद तीसरे दिन की रात पांडव, यमुना स्नान कर गांव पहुंचे. उसके बाद हवन पूजन व पांडव नृत्य रविवार को समाप्त हुआ.

विकासनगर के नराया गांव में 42 साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन.

पंडित संत राम जोशी बताते हैं पांडव पंचरता (पांच दिन और रात पांडव नृत्य) 5 दिनों में सबसे पहले जौनसार बावर के कुल देवता महासू की पूजा की जाती है. शिलगुर महाराज की पूजा कुलदेवी छाती माटी की पूजा के साथ में सभी देवी देवताओं की इस दौरान पूजा अर्चना होती है.

पढ़ें- राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इसके साथ ही पांडव नृत्य शुरू होता है. पांचवें दिन पूर्णाहुति के बाद सारे देवी देवताओं का विसर्जन होगा. उन्होंने बताया 5 दिनों का पांडव नृत्य 42 सालों बाद हो रहा है. उन्होंने बताया महासू देवता हमारे मुख्य देवता हैं, उनके साथ सानिध्य में पांच पांडव भी हैं.

पढ़ें- इतिहास के झरोखे से जश्‍न-ए-आजादी, लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा था बंटवारे का मंजर

ग्राम प्रधान चंद तोमर ने बताया कि 42 वर्षों के बाद पंचरत्न उत्सव गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया है. पांडव काल के समय में जो आयोजन होते रहे होंगे, उसी परिपेक्ष में जब पांडवों को वनवास हुआ था तो उन्होंने भिक्षा मांगी थी. आज गांव में अवतरित पांडव दल ने भी प्रत्येक परिवार से भिक्षा मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.