देहरादूनः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 3 चरणों में संपन्न होने है. ऐसे में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है, जो 24 सितंबर तक चलेगी. इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के 66,391 पदों पर चुनाव होने है.
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बाद 25 से 27 सितंबर तक स्क्रूटनी की जाएगी. जबकि, 28 सितंबर को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है.
त्रिस्तरीय पंचायत का निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
सदस्य ग्राम पंचायत- 55,566
प्रधान/ग्राम पंचायत- 7,485
सदस्य क्षेत्र पंचायत- 2,984
सदस्य जिला पंचायत- 356
जनपदवार निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
जिला अल्मोड़ा में 8242 सदस्य ग्राम पंचायत, 1160 ग्राम पंचायत, 1160 प्रधान/ ग्राम पंचायत, 391 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 45 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला ऊधमसिंहनगर में 3940 सदस्य ग्राम पंचायत, 376 ग्राम पंचायत, 376 प्रधान/ग्राम पंचायत, 273 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 35 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला चंपावत में 2295 सदस्य ग्राम पंचायत, 313 ग्राम पंचायत, 313 प्रधान/ग्राम पंचायत, 134 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 15 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला पिथौरागढ़ में 4956 सदस्य ग्राम पंचायत, 686 ग्राम पंचायत, 686 प्रधान/ग्राम पंचायत, 290 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 33 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैजिला नैनीताल में 3789 सदस्य ग्राम पंचायत, 479 ग्राम पंचायत, 479 प्रधान/ग्राम पंचायत, 266 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 27 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला बागेश्वर में 2917 सदस्य ग्राम पंचायत, 407 ग्राम पंचायत, 407 प्रधान/ग्राम पंचायत, 120 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 19 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला उत्तरकाशी में 3664 सदस्य ग्राम पंचायत, 508 ग्राम पंचायत, 508 प्रधान/ग्राम पंचायत, 204 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 25 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला चमोली में 4358 सदस्य ग्राम पंचायत, 610 ग्राम पंचायत, 610 प्रधान/ग्राम पंचायत, 246 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 26 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला टिहरी में 7379 सदस्य ग्राम पंचायत, 1035 ग्राम पंचायत, 1035 प्रधान/ग्राम पंचायत, 351 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 45 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला देहरादून में 3333 सदस्य ग्राम पंचायत, 401 ग्राम पंचायत, 401 प्रधान/ग्राम पंचायत, 220 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 30 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला पौड़ी में 8249 सदस्य ग्राम पंचायत, 1174 ग्राम पंचायत, 1174 प्रधान/ग्राम पंचायत, 372 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 38 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
जिला रुद्रप्रयाग में 2444 सदस्य ग्राम पंचायत, 336 ग्राम पंचायत, 366 प्रधान/ग्राम पंचायत, 117 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 18 सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
ऑनलाइन मिलेगी मतगणना की जानकारी.
पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव की तरह ही इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऑनलाइन काउंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार अपने घर बैठे ही ऑनलाइन मतगणना की जानकारी ले पाएगा. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप भी जारी करेगा, जिससे हर विकास खण्ड के प्रत्याशियों की राउंड वाइज जानकारी ले पाएंगे.
जिलावार वोटरों की संख्या
अल्मोड़ा- 5,02,831
ऊधमसिंहनगर- 6,69,894
चंपावत- 1,70,893
नैनीताल- 3,77,241
पिथौरागढ़- 3,24,316
बागेश्वर- 1,90,921
उत्तरकाशी- 2,15,435
चमोली- 2,67,124
टिहरी- 5,48,871
देहरादून- 4,53,281
पौड़ी- 3,99,160
रुद्रप्रयाग- 1,94,693