ETV Bharat / state

इस 'पान कैफे' में आपको मिलेंगे 50 से ज्यादा फ्लेवर्स के पान, कीमत 15 से लेकर 2100 रुपये तक - पान कैफे

देहरादून के इस पान कैफे में 50 ज्यादा फ्लेवर्स के पान मिलते हैं. यहां के पान का क्रेज देहरादून के लोगों में देखने को मिल रहा है.

पान कैफे में 50 से ज्यादा फ्लेवर्स के पान
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:48 AM IST

देहरादून: अगर आप पान के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप देहरादून के चकराता रोड पर मौजूद इस 'पान कैफे' में खिंचे चले आएंगे. इस कैफे में 50 से भी ज्यादा अलग-अलग फ्लेवर्स के पान मिलते हैं. यहां आपको बनारसी पान के साथ ही वनीला आईसक्रीम पान, फायर पान, रबड़ी पान, मैंगो पान जैसे कई फ्लेवर्स के पान मिलेंगे. जिनकी कीमत 15 रुपये से शुरू होकर 2100 रुपये तक रखी गई है.

पान कैफे में 50 से ज्यादा फ्लेवर्स के पान

पान कैफे के संचालक नरेश तिवारी बताते हैं कि बचपन में वे देहरादून के पंडितवाड़ी स्थित अपने नाना की पान की दुकान में कभी-कभी बैठा करते थे. बड़े होकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की, उसके बाद उन्होंने पान से जुड़ा व्यापार करनी की ठानी और पान कैफे शुरू किया.

पढ़ें- मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

नरेश तिवारी ने बताया कि हरियाणा के यमुनानगर, रूड़की जैसे शहरों में उनका पान कैफे चल रहा है और जल्द ही मसूरी, महाराष्ट्र में भी उनके पान कैफे की शुरुआत होने जा रही है.

देहरादून: अगर आप पान के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप देहरादून के चकराता रोड पर मौजूद इस 'पान कैफे' में खिंचे चले आएंगे. इस कैफे में 50 से भी ज्यादा अलग-अलग फ्लेवर्स के पान मिलते हैं. यहां आपको बनारसी पान के साथ ही वनीला आईसक्रीम पान, फायर पान, रबड़ी पान, मैंगो पान जैसे कई फ्लेवर्स के पान मिलेंगे. जिनकी कीमत 15 रुपये से शुरू होकर 2100 रुपये तक रखी गई है.

पान कैफे में 50 से ज्यादा फ्लेवर्स के पान

पान कैफे के संचालक नरेश तिवारी बताते हैं कि बचपन में वे देहरादून के पंडितवाड़ी स्थित अपने नाना की पान की दुकान में कभी-कभी बैठा करते थे. बड़े होकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की, उसके बाद उन्होंने पान से जुड़ा व्यापार करनी की ठानी और पान कैफे शुरू किया.

पढ़ें- मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

नरेश तिवारी ने बताया कि हरियाणा के यमुनानगर, रूड़की जैसे शहरों में उनका पान कैफे चल रहा है और जल्द ही मसूरी, महाराष्ट्र में भी उनके पान कैफे की शुरुआत होने जा रही है.

Intro:देहरादून- अगर Mouth Fresher के तौर पर आपकी पहली पसन्द Paan है तो अब राजधानी देहरादून में आप एक ही जगह पर अलग -अलग फ्लेवर्स के पान का स्वाद चख सकते हैं ।





Body:अब तक आपने मीठा पान, चॉकलेट पान का स्वाद तो जरूर चखा होगा ।लेकिन राजधानी देहरादून के चकराता रोड पर मौजूद इस पान कैफे में पहुँच कर आप लगभग 50 से भी ज्यादा अलग अलग फ्लेवर्स के पान का स्वाद चख सकते हैं। यहां आपको बनारसी बान के साथ ही वैनिला आईसक्रीम पान, फायर पान, रबड़ी पान, मेंगो पान जैसे कई फ्लेवर्स के पान के स्वाद चखने को मिलेंगे। जिनकी कीमत 15 रुपये से शुरू होकर 2100 रुपए तक रखी गई है।







Conclusion:पान कैफे के संचालक नरेश तिवारी बताते हैं कि बचपन में वह देहरादून के पण्डितवाड़ी स्थित अपने नाना कि पान की दुकान में कभी कभी बैठा करते थे । ऐसे में बड़े होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पान से जुड़ा अपना व्यापार करने का सोचा और यह पान कैफे शुरू किया । वर्तमान में हरियाणा के यमुनानगर, रूड़की जैसे शहरों में उनका पान कैफे चल रहा है । वहीं जल्द ही मसूरी, महाराष्ट्र में भी उनके पान कैफे की शुरुआत होने जा रही है।

बाइट- नरेश तिवारी संचालक पान कैफ़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.