ऋषिकेश: आस्था पथ पर शहर के उदयीमान कलाकारों के द्वारा बनवाई गई पेंटिंग्स का महापौर अनिता ममगाईं और मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर महापौर ने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थिति को गंगा की स्वच्छता के लिए सजग प्रहरी बनकर कार्य करने की शपथ दिलाई.
शनिवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम महापौर ने सांई घाट के समीप आस्था पथ पर गंगा किनारे बनवाई गई पेंटिंग का लोकार्पण किया. पेंटिंग में गोमुख, हिमालय, भागीरथी नदी, अलकनंदा नदी, देवप्रयाग संगम, कौड़ियाला, ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट, हरिद्वार और हरकी पैड़ी आदि का सजीव चित्रण देवभूमि के कलाकारों द्वारा किया गया. जिन्हें देख कार्यक्रम के लिए पहुचें तमाम लोग दंग रह गए. अस्था पथ पर 400 स्क्वायर फिट के एरिया में गंगा की गोमुख से हरिद्वार तक कि यात्रा के जीवंत चित्रण की पेंटिंग सभी के आर्कषण का केंद्र रही.
पढ़ें: ऋषिकुल घटना की CBI जांच की मांग, प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि शहर के कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग से आस्था पथ की आभा में चार चांद लगाने का काम किया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को इन पेंटिंग को देख कर उत्तराखंड की महान संस्कृति के दर्शन होंगे. मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल ने शहरवासियों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि गंगा में पूजन के दौरान सिर्फ एक या दो फूल ही विसर्जित करें. बाकी के फूल पुष्प दान में डाल दें. इससे गंगा स्वच्छ होगी.