ऋषिकेश: नगर पंचायत प्रशासन की ओर से स्वर्गाश्रम क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए दीवारों पर पेंटिंग करवाई जा रही हैं. स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए हैं. इसका फायदा निकाय को स्वच्छता में मदद के तौर पर मिलने लगा है.
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में निकाय को देश में अव्वल लाने के प्रयास लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में शहरी विकास निदेशालय की ओर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि नगर पंचायत को दी थी. इससे क्षेत्र की दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखाए गए और पेंटिंग कराई गईं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में 3 लाख रुपए का खर्चा आया है. ढाई लाख रुपए की धनराशि निकाय की ओर से स्वयं वहन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कार्यकर्ता संग किया संवाद, मिशन 2022 को लेकर दिया मंत्र
उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने के लिए निकाय स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. दीवारों पर हुई पेंटिंग और लिखे स्लोगन से देश-दुनिया से घूमने के लिए आए सैलानियों और पर्यटकों को भी स्वच्छता का संदेश मिल रहा है. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि नगर पंचायत को देश की सबसे स्वच्छ निकाय बनाने में सहयोग करें. बगैर स्थानीय लोगों की मदद के यह मुमकिन नहीं हो सकता है.