देहरादूनः पद्मश्री सम्मान से सम्मानित उत्तराखंड के मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वे उत्तराखंड में चिपको आंदोलन के प्रणेता भी रहे हैं. इस संबंध में सुंदरलाल बहुगुणा ने वीडियो भी जारी किया है.
सुंदरलाल बहुगुणा ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि सुंदरलाल बहुगुणा उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण और कई जन आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं. अब उन्होंने देश के अन्नदाताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.
पढ़ेंः हरीश रावत की राज्यवासियों से अपील, नया साल पारंपरिक तरीके से मनाएं
पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. उन्होंने कहना है कि वे किसान आंदोलन में शामिल जरूर होना चाहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिल्ली नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.