देहरादून: देश भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर पद्मश्री जागर सम्राट अपने गीतों के माध्यम से आम जनता को लगातार जागरुक कर रहे है. यही, नहीं बीते दिनों प्रीतम भरतवाण ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गढ़वाली में एक गाना पोस्ट किया था. जिसका आम जनता पर असर होता हुआ दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की पहल की सराहना करते हुए ट्वीट किया है.
पढ़े- लॉकडाउन होने से नहीं हों परेशान, यहां जानें कौन सी सुविधाएं रहेंगी चालू
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है कि जनता कर्फ्यू को लेकर प्रीतम भरतवाण ने एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रीतम भरतवाण ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अदा किया और कहा कि हम सबको कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम का हिस्सा बनना होगा.