देहरादून: पछवा दून ट्रांसपोर्ट युनियन पर अवैध वसूली और ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. दून ट्रांसपोर्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन ने मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत पत्र सौंपते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं अशोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पछवा दून ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा दून ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के ड्राइवरों के साथ पिछले कई दिनों से मारपीट और वसूली करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर कई बार पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकलने पर आज दून ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने अपर पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़े: CAA पर देश के नौजवानों को गुमराह कर रही कांग्रेस: निशंक
दून ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि हम लोग नेशनल परमिट के साथ पूरे इंडिया में ट्रकों द्वारा माल ढुलाई का काम करते हैं, लेकिन पछवा दून ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा हमें गाड़ी में माल भरने नहीं दिया जाता. साथ ही ड्राइवरों से मारपीट कर दो से तीन हजार रुपये तक वसूले जाते हैं.