ETV Bharat / state

PAC के जवानों को तंबू पर गिरा पेड़, खराब मौसम में भी टेंटों में रहने को मजबूर

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 9:04 AM IST

देहरादून में 40वीं पीएसी वाहिनी कंपनी के जवान खराब मौसम में भी टेंटों में रहने के लिए मजबूर है. बीते रोज टेंट पर पेड़ गिरने से पीएसी जवान बाल-बाल बचे हैं, लेकिन पीएसी आईजी इसे कोई समस्या नहीं मानते हैं.

PAC के जवानों को तंबू पर गिरा पेड़

देहरादून: पुलिस लाइन परिसर में टेंटों और तंबू के सहारे अपनी ड्यूटी निभाने वाले पीएसी प्लाटून के जवान बेहद खराब मौसम के दौरान भी तंबुओं में रहने को मजबूर हैं, जबकि बीते दिन प्री-मानसून की मूसलाधार बारिश व तेज आंधी के दौरान टेंटों के ऊपर पेड़ गिरने से कई जवान बाल-बाल बचे. उधर, इस घटना को लेकर पीएसी आईजी का कहना है यह कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. PAC के जवानों को तंबू में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है.

PAC के जवानों को तंबू पर गिरा पेड़

देहरादून पुलिस लाइन में स्थाई रूप से तैनात रहने वाली 40वीं पीएसी वाहिनी कंपनी के जवान ड्यूटी प्रारूप के चलते तम्बुओं में रहने को मजबूर हैं. जबकि मॉनसून के दौरान कई बार खतरनाक मौसम में जवानों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है. बीते सोमवार ऐसा ही कुछ नजारा सामने आया जब तेज आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक एक पेड़ पीएसी जवानों के तंबू पर गिर गया. गनीमत रही कि पेड़ गिरने से पहले जवान तंबू से बाहर निकल आए थे. हालांकि, सेनानायक को सर्कुलर जारी कर जवानों को सुरक्षित स्थानों में जाने की हिदायत दी है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में बजट की कमी के चलते नए भवनों के निर्माण में कई तरह की समस्याएं आ रही है. देहरादून पुलिस लाइन में दशकों पुराने कई भवन जर्जर हालत में है. जो भवन ठीक हालत में है, उन पर पुलिस की अलग-अलग इकाइयों के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के दौरान महत्वपूर्ण ड्यूटी निभाने वाले पीएसी के जवान अस्थाई रूप से तंबुओं पर रहने गुजर-बसर करने में मजबूत है.

पढे़ं- क्या है 3 सींग और 3 नेत्र वाले नंदी की कहानी, कुदरत का करिश्मा या भगवान भोलेनाथ का चमत्कार

बैरिकों की कमी के चलते टेंटों के सहारे PAC जवान
उधर, पीएसी जवानों के टेंट और तंबू में ड्यूटी के दौरान होने वाली प्राकृतिक घटनाओं के संबंध में पीएसी आईजी एपी अंशुमान का कहना है कि यह कोई बड़ा इशू नहीं है. पीएसी जवानों को टेंटों में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है. हालांकि, पुलिस तारीख की कमी के चलते टेंटों में रहने की वैकल्पिक व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है. आईजी पीएससी ने कहा कि तंबू पर पेड़ गिरने वाली घटना की पूर्णावृति को लेकर सेनानायक को सर्कुलर और आदेश के माध्यम से सतर्क रहकर जवानों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: पुलिस लाइन परिसर में टेंटों और तंबू के सहारे अपनी ड्यूटी निभाने वाले पीएसी प्लाटून के जवान बेहद खराब मौसम के दौरान भी तंबुओं में रहने को मजबूर हैं, जबकि बीते दिन प्री-मानसून की मूसलाधार बारिश व तेज आंधी के दौरान टेंटों के ऊपर पेड़ गिरने से कई जवान बाल-बाल बचे. उधर, इस घटना को लेकर पीएसी आईजी का कहना है यह कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. PAC के जवानों को तंबू में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है.

PAC के जवानों को तंबू पर गिरा पेड़

देहरादून पुलिस लाइन में स्थाई रूप से तैनात रहने वाली 40वीं पीएसी वाहिनी कंपनी के जवान ड्यूटी प्रारूप के चलते तम्बुओं में रहने को मजबूर हैं. जबकि मॉनसून के दौरान कई बार खतरनाक मौसम में जवानों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है. बीते सोमवार ऐसा ही कुछ नजारा सामने आया जब तेज आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक एक पेड़ पीएसी जवानों के तंबू पर गिर गया. गनीमत रही कि पेड़ गिरने से पहले जवान तंबू से बाहर निकल आए थे. हालांकि, सेनानायक को सर्कुलर जारी कर जवानों को सुरक्षित स्थानों में जाने की हिदायत दी है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में बजट की कमी के चलते नए भवनों के निर्माण में कई तरह की समस्याएं आ रही है. देहरादून पुलिस लाइन में दशकों पुराने कई भवन जर्जर हालत में है. जो भवन ठीक हालत में है, उन पर पुलिस की अलग-अलग इकाइयों के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के दौरान महत्वपूर्ण ड्यूटी निभाने वाले पीएसी के जवान अस्थाई रूप से तंबुओं पर रहने गुजर-बसर करने में मजबूत है.

पढे़ं- क्या है 3 सींग और 3 नेत्र वाले नंदी की कहानी, कुदरत का करिश्मा या भगवान भोलेनाथ का चमत्कार

बैरिकों की कमी के चलते टेंटों के सहारे PAC जवान
उधर, पीएसी जवानों के टेंट और तंबू में ड्यूटी के दौरान होने वाली प्राकृतिक घटनाओं के संबंध में पीएसी आईजी एपी अंशुमान का कहना है कि यह कोई बड़ा इशू नहीं है. पीएसी जवानों को टेंटों में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है. हालांकि, पुलिस तारीख की कमी के चलते टेंटों में रहने की वैकल्पिक व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है. आईजी पीएससी ने कहा कि तंबू पर पेड़ गिरने वाली घटना की पूर्णावृति को लेकर सेनानायक को सर्कुलर और आदेश के माध्यम से सतर्क रहकर जवानों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:summary-पीएसी जवानों के तंबुओं में जानलेवा पेड़ गिरने मामलें पर आईजी पीएसी बोले यह कोई समस्या नहीं, पीएसी की ड्यूटी टेंटो में होने की बात,भवनों की कमी के चलते बेहद ख़राब मौसम में भी तंबुओं में रहने को मजबूर पीएसी के जवान..

intro- देहरादून पुलिस लाइन परिसर में खुले आसमान के नीचे टेंटो और तंबू के सहारे अपनी ड्यूटी निभाने वाले पीएसी प्लाटून के जवान बेहद ख़राब मौसम के दौरान भी तंबुओं में रहने को मजबूर हैं,जबकि बीते सोमवार प्री मानसून के मूसलाधार बारिश व तेज़ आंधी के दौरान टेंटो के ऊपर पेड़ गिरने से कई जवान बाल बाल बचे। उधर इस घटना को लेकर पीएसी आईजी का कहना हैं यह कोई बड़ी समस्या नहीं हैं, पीएसी के जवानों को तंबू में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है। हालांकि सेनानायक को सर्कुलर के माध्यम से मौसम के हिसाब से सतर्क रहकर जवानों को सुरक्षित स्थानों में जाने की हिदायत दी गई है.



Body:देहरादून पुलिस लाइन में स्थाई रूप से तैनात रहने वाली 40वीं पीएसी वाहिनी कंपनी के जवान ड्यूटी प्रारूप के चलते तम्बुओं में रहने को मजबूत है जबकि मॉनसून के दौरान कई बार खतरनाक मौसम में जवानों को अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर अन्य भवनों में भागना पड़ता हैं। बीते सोमवार ऐसा ही कुछ नज़ारा सामने आया जब तेज़ आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक एक पेड़ पीएसी जवानों के तंबू पर गिर गया गनीमत रहेगी इससे पहले जवान तंबू को छोड़ भाग खड़े हुए थे। हालांकि जिस तरह से अचानक पेड़ तंबू पर सीधे गिरा उससे बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में भारी बजट की कमी के चलते नए भवनों के ना बनने से कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है देहरादून पुलिस लाइन में दशकों पुराने कई भवन जर्जर हालत में है जो भवन ठीक हालत में है उन पर पुलिस की अलग-अलग इकाइयों के जवान भारी संख्या में मौजूद है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के दौरान महत्वपूर्ण ड्यूटी निभाने वाले पीएसी फ़ोर्स के जवान अस्थाई रूप से तम्बुओं पर रहने गुजर बसर करने में मजबूत है।




Conclusion:बैरिकों की भारी कमी के चलते टेंटों पर पीएसी जवान

उधर पीएसी जवानों के टेंट और तंबू में ड्यूटी के दौरान होने वाली प्राकृतिक घटनाओं के संबंध में पीएसी आईजी ए पी अंशुमान
का साफतौर पर कहना है कि यह कोई बड़ा इशू नहीं है पीएसी जवानों को टेंटों में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है। हालांकि पुलिस तारीख की कमी के चलते टेंटो पर रहने की वैकल्पिक व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है। आईजी पीएससी ने कहा कि तंबू पर पेड़ पेड़ गिरने वाली घटना की पूर्णावृत्ति को लेकर सेनानायक को सर्कुलर और आदेश के माध्यम से सतर्क रहकर जवानों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बाईट- ए पी अंशुमान, आईजी, पीएसी उत्तराखंड



pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.