ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय का बड़ा कदम, 13 जिलों सहित पुलिस बटालियन में लगेंगे ऑक्सीजन बेड - Uttarakhand Police Headquarters

कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत 13 जिलों के पुलिस अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड तैयार किये जाएंगे.

Oxygen beds will be installed in police battalions, including 13 districts of Uttarakhand
13 जिलों सहित पुलिस बटालियन में लगेंगे ऑक्सीजन बेड
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:12 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में अब ऑक्सीजन की किल्लत दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जान जा रही है. उधर उत्तराखंड पुलिस तंत्र में भी लगातार संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक कोरोना के दूसरे चरण में 300 से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में संक्रमण के कारण गंभीर अवस्था से जूझ रहे पुलिसकर्मियों के बेहतर उपचार के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य के सभी 13 जिलों और 6 बटालियन के लाइन अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड तैयार करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

पुलिस कर्मियों के लिए व्यवस्था.

पुलिस लाइनों में ऑक्सीजन बेड तैयार करने की जिम्मेदारी SDRF फोर्स को दी गई है. इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार भी गंभीर हैं. उन्होंने सभी 13 जनपदों के एसपी-एसएसपी और पीएसी व आईआरबी बटालियन के कमांडेंट को पुलिस लाइन स्थित अस्पतालों में गम्भीर रूप से संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए एहतियातन बिना देरी किये ऑक्सीजन बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- वन मंत्री की बैठक से नदारद थे पौड़ी के DFO, देहरादून किया गया अटैच

माना जा रहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमित बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ती जा रही है, उसको देखते पुलिस विभाग में भी ये समस्या आ सकती है. हालांकि वर्तमान में किसी भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की हालत ज्यादा चिंताजनक नहीं है, इसके बावजूद ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू, शहरों में दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें

छोटे पुलिस लाइनों में तीन और बड़ी में पांच से दस ऑक्सीजन बेड होंगे
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक राज्य के 9 जिलों की छोटी पुलिस लाइनों में कम से कम तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बेड तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर जैसे बड़े जिलों की पुलिस लाइनों में 5 से 10 ऑक्सीजन बेड एहतियातन जल्द से जल्द तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, पीएसी व आईआरबी की 6 बटालियन में भी ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाएंगे.

पढ़ें- शादी समारोह में चल रहा था बार बालाओं का डांस, एकाएक चली गोली

संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को मिलेगी राहत
वहीं, पुलिस लाइनों में ऑक्सीजन बेड तैयार करने के संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि जनपदों के पुलिस लाइन और बटालियन में जितनी जल्दी हो सके ऑक्सीजन सिलेंडर वाले बैड तैयार किए जाएं, ताकि गंभीर रूप से संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को उपचार के दौरान ऑक्सीजन से राहत मिल सके. डीजीपी के अनुसार ऑक्सीजन बेड तैयार करने के लिए एसडीआरएफ को जिम्मेदारी दी गई है.

देहरादून: कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में अब ऑक्सीजन की किल्लत दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जान जा रही है. उधर उत्तराखंड पुलिस तंत्र में भी लगातार संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक कोरोना के दूसरे चरण में 300 से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में संक्रमण के कारण गंभीर अवस्था से जूझ रहे पुलिसकर्मियों के बेहतर उपचार के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य के सभी 13 जिलों और 6 बटालियन के लाइन अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड तैयार करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

पुलिस कर्मियों के लिए व्यवस्था.

पुलिस लाइनों में ऑक्सीजन बेड तैयार करने की जिम्मेदारी SDRF फोर्स को दी गई है. इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार भी गंभीर हैं. उन्होंने सभी 13 जनपदों के एसपी-एसएसपी और पीएसी व आईआरबी बटालियन के कमांडेंट को पुलिस लाइन स्थित अस्पतालों में गम्भीर रूप से संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए एहतियातन बिना देरी किये ऑक्सीजन बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- वन मंत्री की बैठक से नदारद थे पौड़ी के DFO, देहरादून किया गया अटैच

माना जा रहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमित बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ती जा रही है, उसको देखते पुलिस विभाग में भी ये समस्या आ सकती है. हालांकि वर्तमान में किसी भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की हालत ज्यादा चिंताजनक नहीं है, इसके बावजूद ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू, शहरों में दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें

छोटे पुलिस लाइनों में तीन और बड़ी में पांच से दस ऑक्सीजन बेड होंगे
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक राज्य के 9 जिलों की छोटी पुलिस लाइनों में कम से कम तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बेड तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर जैसे बड़े जिलों की पुलिस लाइनों में 5 से 10 ऑक्सीजन बेड एहतियातन जल्द से जल्द तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, पीएसी व आईआरबी की 6 बटालियन में भी ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाएंगे.

पढ़ें- शादी समारोह में चल रहा था बार बालाओं का डांस, एकाएक चली गोली

संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को मिलेगी राहत
वहीं, पुलिस लाइनों में ऑक्सीजन बेड तैयार करने के संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि जनपदों के पुलिस लाइन और बटालियन में जितनी जल्दी हो सके ऑक्सीजन सिलेंडर वाले बैड तैयार किए जाएं, ताकि गंभीर रूप से संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को उपचार के दौरान ऑक्सीजन से राहत मिल सके. डीजीपी के अनुसार ऑक्सीजन बेड तैयार करने के लिए एसडीआरएफ को जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.