ऋषिकेश: एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हमने चंबा से ऋषिकेश में कूड़ा डंप करने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसको लेकर आज महापौर अनिता ममगाईं ने ट्रंचिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड में बाहरी क्षेत्रों से गिराए जा रहे कूड़े की शिकायत का भी गंभीरता से संज्ञान लिया और बाहरी कूड़ा को यहं डंप नहीं करने के निर्देश दिए.
ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाईं ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंची और ग्राउंड में CCTV लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड में चल रहे कार्यों का भी बारिकी से निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द निगम के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: रुड़की: आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
निरीक्षण के दौरान महापौर ने हिदायत दी कि इस मेगा प्रोजेक्ट पर गोविंद नगर और शांति नगर ही नहीं, बल्कि पूरे शहर की निगाहें लगी हुई है. कार्य में किसी भी तरह की लेटलतीफी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बाहरी क्षेत्रों से ट्रंचिंग ग्राउंड में डंप किए जा रहे कूड़े पर रोक लगाने के निर्देश दिए. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी लगाये को कहा.