मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा फॉल के पास एक टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह पहाड़ से जा टकरा (Passenger vehicle hit the mountain) गया. वाहन में सवार 13 लोगों में से 9 लोग घायल हो गए हैं. वाहन चालक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि अन्य सभी पर्यटक उड़ीसा रहने वाले हैं, जो मसूरी घूमने के लिए आए थे. वापसी के समय यह हादसा हुआ है.
घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मसूरी के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था, तभी अचानक भट्टा फॉल के पास उसके ब्रेक फेल हो गए और पहाड़ पर जा टकराया.
पढ़ें- हरिद्वार में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा, 10 बाइक बरामद
उन्होंने बताया कि घायलों में वाहन चालक ललित मेहरा दिल्ली का रहने वाला है, जबकि अन्य सभी पर्यटक उड़ीसा के रहने वाले है. जिनके नाम सूरज नारायण त्रिपाठी पुत्र अभिमन्यु त्रिपाठी, अमिता कुमारी पत्नी सूरज नारायण, जे पटनायक पत्नी पीके पटनायक, सुजाता दास पत्नी विवेकानंद, दुर्गा प्रसाद पालो पुत्र भीमसेन पालो, प्रभा सैनी विश्नोई पत्नी प्राजोवबंधु बिश्नोई, विवेकानंद कर पुत्र एलके कर, पीके पटनायक पुत्र मोहनचंद पटनायक हैं. ये सभी यात्री उड़ीसा के ब्रह्मपुरगंज के निवासी हैं.
मसूरी कोतवाल ने बताया कि ये सभी यात्री मसूरी घूमने के लिए आए थे और वापसी के समय हादसा हो हुआ है. सभी घायल पर्यटक खतरे से बाहर है. घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.