देहरादून: प्रदेश में कुपोषण को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर जिले भर में कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं. वहीं बाल विकास सचिव हरीश चंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नौनिहालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.
पोषण अभियान के तहत उत्तराखंड में नवाचार बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय क्षमता विकास कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन महिला बाल विकास सचिव हरिश चंद्र मार्ग की मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर बाल विकास सचिव हरीश चंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नौनिहालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. इसी कड़ी में प्रदेश में कुपोषण को खत्म करने के लिए भारत सरकार के माध्यम से पोषण अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें-जूते-चप्पल चलने के बाद पौड़ी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी भंग, गणेश गोदियाल ने दिए निर्देश
जिसको लेकर राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों परियोजना अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में 105 परियोजना कार्यालयों के परियोजना स्तर के अधिकारी भी इस कार्यशाला में उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ इस बात को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है कि किस तरह से प्रदेश में पोषण अभियान को और तेज गति से पूरा किया जा सकता है.